Face To Face Madhya Pradesh: ‘उचक्का’ वाला बयान..मच गया घमासान, क्या सियासी लड़ाई में धार्मिक हस्तियों को घसीटना सही हैं?

Face To Face Madhya Pradesh: 'उचक्का' वाला बयान..मच गया घमासान, क्या सियासी लड़ाई में धार्मिक हस्तियों को घसीटना सही हैं?

Face To Face Madhya Pradesh: ‘उचक्का’ वाला बयान..मच गया घमासान, क्या सियासी लड़ाई में धार्मिक हस्तियों को घसीटना सही हैं?

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 19, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: February 19, 2025 11:18 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  मप्र में कांग्रेस नेता के एक कमेंट से बवाल मच गया है। ये कमेंट उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर किया है । इस कमेंट पर कांग्रेस ने विवाद के बाद भी न तो माफी नहीं मांगी, न ही खेद जताया। इधर एक हिंदू संगठन ने इस विवाद में घी में आग डालने का काम किया है। उसने कमेंट करने वाले के मुह पर कालिख पोतने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी तो वहीं भाजपा भी हमलावर है।

Read More: Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली की चौथी महिला CM होंगी रेखा गुप्ता.. शालीमार बाग़ से विधायक, जानें BJP में कैसा रहा है उनका सियासी सफर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उचक्का कह कर कांग्रेस बुरी फंसी है। धीरेंद्र शास्त्री को उचक्का कहने वाले मुकेश नायक का मुंह काला करने के लिए संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता ढूंढ रहे हैं। फिलहाल नायक के बयान पर ना सिर्फ भगवा ब्रिगेड और बीजेपी नेता नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। बल्कि कांग्रेस खेमे में भी नायक के बयान का विरोध हो रहा है, लेकिन सवाल तो ये खड़ा हो रहा है कि मुकेश नायक के बयान पर कांग्रेस के जिम्मेदार क्यों खामोश हैं। बीजेपी नेता भी कह रहे हैं कि क्या ये माना जाए कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इशारे पर ही मुकेश नायक ऐसा बयान दे रहे हैं, क्योंकि मुकेश नायक का बयान इसलिए व्यक्तिगत बयान नहीं कहा जा सकता क्योंकि उनके बयान को खुद कांग्रेस के अधीकृत वॉट्सएप ग्रुप से जारी किया गया है, जाहिर है अब पूरी कांग्रेस बीजपी नेताओं के निशाने पर है।

 ⁠

Read More: CG Ki Baat: हार से बेचैन कांग्रेस ने फिर EVM पर उठाए सवाल! EVM के बिना क्या कांग्रेस की राजनीति अधूरी है ? 

दरअसल मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जब उलजलूल बयान दिया तब उनके आस पास कांग्रेस के सीनियर नेता भी मौजूद थे। नायक के बयान का समर्थन पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी किया। मुकेश नायक के बयान पर बवाल की खबर मिलते ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी नायक से मुलाकात की, लेकिन मुलाकात के बाद फिर मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नया बयान जारी कर दिया। जाहिर है मुकेश नायक के बयान पर अब तक कोई एक्शन ना लेना ये बता रहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी का ये अधिकृत बयान है, क्योंकि मुकेश नायक फिलहाल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी भी हैं।

Face To Face Madhya Pradesh: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तीजनक बयान देकर कांग्रेस ने खुद पर आफत मोल ले ली है। वो भी तब जब कमलनाथ,नकुलनाथ,उमंग सिंघार,आलोक चतुर्वेदी सरीखे कांग्रेस नेता खुद शास्त्री के दरबार में माथा टेकते रहे हैं। जाहिर है कांग्रेस के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व का राग अलापना अब इतना आसान भी नहीं होगा। क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री के देशभर में करोड़ों फॉलोअऱ हैं और मुकेश नायक के बयान की अब हर तरफ से निंदा हो रही है।


लेखक के बारे में