#SarkarOnIBC24: ‘तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा’, TI पर भड़की पूर्व मंत्री Imarti Devi

Imarti Devi Viral Video: एक वायरल वीडियो ने इमरती देवी को फिर सुर्खियों में ला दिया है। वीडियो डबरा के देहात थाने का है

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 11:49 PM IST

Imarti Devi Viral Video/ Image Credit: IBC24

भोपाल: Imarti Devi Viral Video: मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से चर्चा से दूर हैं, लेकिन उनके एक वायरल वीडियो ने इमरती देवी को फिर सुर्खियों में ला दिया है। वीडियो डबरा के देहात थाने का है, जहां इमरती देवी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश को धमकाते दिख रहीं हैं।

दरअसल ये घटना डबरा के बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज के साथ हुई मारपीट से जुड़ी है। मारपीट के मामले में इमरती देवी और उनके समर्थक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: CG Nagariya Nikay Election 2025: रायपुर और बिलासपुर में हुई सबसे कम वोटिंग, किस जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान जानें यहां 

Imarti Devi Viral Video: यह घटना डबरा के बालाजी मंदिर के महंत सोनू महाराज और उनके पड़ोसियों के बीच हुए विवाद से जुड़ी है। विवाद इतना बढ़ गया कि महंत को न केवल थाने में बैठना पड़ा, बल्कि उन्होंने आत्मदाह का प्रयास भी किया। इसी दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी मौके पर पहुंचीं और पुलिस से उनकी बहस हो गई। मामले में करीब 4 घंटे की कशमकश के बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया।

यह था पूरा मामला

Imarti Devi Viral Video: डबरा के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के महंत सोनू महाराज के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट की। घटना तब घटित हुई, जब महंत ने मंदिर में भक्तों के बीच चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया।

सोनू महाराज के अनुसार, मंदिर के सामने रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उनकी बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर हमला कर दिया, जिसके कारण महंत घायल हो गए। घायल महंत को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: Chirimiri nagar nigam election 2025: देवरानी जीतेगी या जेठानी? कांग्रेस-भाजपा के चुनाव चिन्ह पर आमने सामने एक परिवार की दो बहुएं 

महंत के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

Imarti Devi Viral Video: महंत के समर्थक और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन डबरा देहात थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यहीं पूर्व मंत्री की थाना प्रभारी से तीखी बहस हुई। चार घंटे बाद लूट का मामला दर्ज हुआ।