Pakistan army gave anti-India statement || पाकिस्तानी सेना का भड़काऊं बयान

#SarkarOnIBC24: पाकिस्तानी सेना की गीदड़भभकी.. पानी रोके जाने के मसले पर दिया भड़काऊं बयान, इंडियन आर्मी ने किया जोरदार पलटवार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान ना केवल दुनिया के सामने बेनकाब हुआ। बल्कि अब सिंधु जल संधि स्थगित होने से उसकी लाइफलाइन ही खतरे में पड़ गई है।

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 11:46 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 11:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में हार के बावजूद भारत को गीदड़ भभकी दी।
  • प्रधानमंत्री मोदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने शांति की गुहार लगाई।
  • सिंधु जल संधि स्थगित होने से पाकिस्तान की लाइफलाइन खतरे में, आतंक की नीति जिम्मेदार।

Pakistan army gave anti-India statement: नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बिल्कुल बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद भारत को गीदड़ भभकियां देने में वो पीछे नहीं। पाकिस्तान की सेना ने भारत के खिलाफ एक और बयान दिया। जिससे साफ पता चलता है कि ऑपरेशन सिंदूर ने उसे किस कदर गहरी चोट दी। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। तुम हमारा पानी बंद कर दोगे। हम तुम्हारा सांस बंद कर देंगे।

Read More: पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि 24 जून तक बढ़ाई

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत ने दो चूक कह दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल होल्ड पर है। अगर कोई आतंकी घटना होती है तो दोबारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही सिंधु जलसंधि भी स्थगित रखने का फैसला किया गया है। जिस पर पाकिस्तान की बौखलाहट एक बार फिर से सामने आई है।

Pakistan army gave anti-India statement: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने एक बार फिर गीदड़ भपकी दी है। तुम हमारा पानी बंद कर दोगे। हम तुम्हारा सांस बंद कर देंगे। हम तुम्हारा सांस बंद कर देंगे। जाहिर है सिंधु जल संधि स्थगित किए जाने से भारत अब पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी के इस्तेमाल, स्टोरेज और प्रवाह को रोकने और कभी भी छोड़ने के लिए आजाद है। चिनाब नदी पर बने बगलीहार और सलाल डैम के जरिए भारत ऐसा भी कर चुका है।

बता दें कि, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जब उग्र भीड़ ने सिंधी के मंत्री का घर फूंक दिया था, और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसी के चलते पाकिस्तान के हुक्मरान और सेना की रातों की नींद उड़ी हुई है। पाक सेना के प्रवक्ता के बयान पर भारत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री की नसीहत

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर से पाकिस्तान को ललकारा था। उसको आतंक की सरपरस्ती से बाज आने की नसीहत के साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी थी। पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा ना टॉक। अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की पीओके की पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। यह भारत का संकल्प है।

Pakistan army gave anti-India statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाक ने पीएम मोदी के बयान को भड़काऊ बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई है और अब पाकिस्तान खुद ही शांति की गुहार लगाने लगा है। पाक सरकार की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने निराधार और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाए हैं। जिन्हें हम सिरे से खारिज करते हैं। पीएम मोदी की गलत बयानबाजी और भड़काऊ बयानबाजी का मकसद साफ तौर पर राजनैतिक लाभ के लिए क्षेत्रीय तनाव को भड़काना है। संघर्ष का महिमामंडन करने से किसी को कोई फायदा नहीं होता और स्थाई शांति का रास्ता बातचीत, आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन में निहित है।

Read Also: America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान ना केवल दुनिया के सामने बेनकाब हुआ। बल्कि अब सिंधु जल संधि स्थगित होने से उसकी लाइफलाइन ही खतरे में पड़ गई है। लिहाजा पाकिस्तान की सेना अपनी आवाम को संतुष्ट करने के लिए ऐसे भड़काऊ बयान दे रही है। जबकि हकीकत तो यह है कि पाकिस्तान को उसकी आतंक की सरपरस्ती की नीति ने आज उसे कहीं का नहीं छोड़ा।