#SarkarOnIBC24 : राहुल को MISS INDIA में चाहिए आरक्षण! कहा – एक भी SC-ST महिला MISS INDIA नहीं बनीं
Rahul Gandhi In Prayagraj: राहुल गांधी को मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी आरक्षण चाहिए। जी हां राहुल गांधी इन दिनों जहां भी जा रहे हैं
Rahul Gandhi In Prayagraj
नई दिल्ली : Rahul Gandhi In Prayagraj: राहुल गांधी को मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी आरक्षण चाहिए। जी हां राहुल गांधी इन दिनों जहां भी जा रहे हैं जाति जनगणना की मांग को जोर-शोर से उठा रहे हैं। शनिवार को प्रयागराज में संविधान का सम्मान उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल ने एक बार फिर जाति जनगणना की बात दोहराई। राहुल ने मिस इंडिया की लिस्ट के बहाने बताई कि आखिर देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों है।
Rahul Gandhi In Prayagraj: यानी राहुल गांधी ये चाहते हैं मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी आरक्षण लागू हो। इसके पीछे उनका तर्क तो आपने सुन ही लिया। खैर लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी को चक्रव्यूह में कैसे फंसाया और उसका नतीजा चुनावों मे क्या रहा, वो किसी से छिपा नहीं। वैसे राहुल ने प्रयागराज में भी जाति जनगणना की मांग को फिर दोहराया।

Facebook



