#SarkaronIBC24
#SarkarOnIB24: मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के चलते तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद इलाके में रहने वाले कुछ हिंदू परिवारों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।
मुर्शिदाबाद की सीमा बांग्लादेश से सटी होने के कारण, हिंसा में बाहरी तत्वों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। केंद्र सरकार को प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि हिंसक प्रदर्शनों में बांग्लादेशी अराजक तत्वों की भूमिका हो सकती है, जिन्हें स्थानीय नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
#SarkarOnIB24: घटनाओं के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानते”। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि हिंसा के पीछे बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का हाथ है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है।
हिंसा की घटनाओं ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति को भी प्रभावित किया है, जहां इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। फिलहाल, राज्य और केंद्र सरकारें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हिंसा के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।