#SarkaronIBC24: विधानसभा में ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा बिल पास, हनी ट्रैप को लेकर मचे हंगामे पर 18 बीजेपी विधायक सस्पेंड
#SarkaronIBC24: सरकारी ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा बिल ले आई.. जब इसे पास कराने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई.. तो बीजेपी विधायक भड़के और जमकर हंगामा किया और बिल की प्रतियां फाड़ दी...
- बीजेपी ने इस बिल को असंवैधानिक बताकर विरोध किया.
- सरकारी ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा बिल पास
बैंगलुरू: #SarkaronIBC24 , कर्नाटक विधानसभा में सरकारी ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा बिल पास कर दिया गया..लेकिन इस दौरान हनी ट्रैप को लेकर मचे हंगामे के चलते 18 बीजेपी विधायकों को सस्पेंड भी कर दिया गया…
आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं कि मार्शल बीजेपी विधायकों को विधानसभा से उठाकर बाहर ला रहे हैं… उन्हें स्पीकर यूटी खादर ने 6 महीने के लिए विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किया है… दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी सांसदों ने हनी ट्रैप मामले पर बहस की मांग की थी लेकिन कर्नाटक की सिद्धारमैय्या सरकार.. सरकारी ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा बिल ले आई.. जब इसे पास कराने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई.. तो बीजेपी विधायक भड़के और जमकर हंगामा किया और बिल की प्रतियां फाड़ दी… इसी के चलते ये निलंबन की कार्यवाही की गई….
कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा… बीजेपी सांसदों ने सरकारी ठेकों में 4% मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ जमकर विरोध और नारेबाजी की… बात इतनी आगे बढ़ी की बीजेपी सांसदों ने सदन के वेल में आकर बिल कि प्रतियां फाड़ी और उसके टुकड़े स्पीकर पर फेंक दिए… हालांकि इसके बाद भी बिल पर वोटिंग नहीं रूकी और इसे विधानसभा में पास कर दिया गया… बीजेपी ने इस बिल को असंवैधानिक बताकर विरोध किया.. वहीं सिद्धारमैया सरकार ने बिल को अल्पसंख्यकों को सामाजिक न्याय और आर्थिक अवसर देने के लिए सकारात्मक कदम बताया है…
read more: दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से सांसदों और विधायकों के फोन, संदेश का तुरंत जवाब देने को कहा
कर्नाटक विधानसभा में हनी ट्रैप मामले को लेकर भी हंगामा हुआ.. बीजेपी विधायकों ने सदन के वेल में घुसकर हनीट्रैप से जुड़ी कथित सीड़ियां लहराई.. दरअसल कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने गुरुवार को खुलासा किया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी…कर्नाटक के कई विधायकों और सांसदों को इस जाल में फंसाया गया है… राजन्ना के इसी खुलासे पर विधानसभा में हंगामा हुआ.. बीजेपी नेताओं ने सीएम सिद्धारमैया पर तंज कसा.. कि हनी ट्रैप में विपक्षी पार्टियों के नेताओं को फंसाने के लिए कितना बजट रखा है… CM सिद्धारमैय्या ने विधायकों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.. सबके अधिकारों की रक्षा की जाएगी. चाहे वो किसी भी दल के विधायक हों, निर्दलीय हों या फिर आम जनता हो सबको न्याय देना सरकार की जिम्मेदारी है.’
कर्नाटक दक्षिण भारत का अकेला ऐसा राज्य है जहां कभी बीजेपी की सरकार हुआ करती थी… बीजेपी एक बार फिर वहां अपनी जड़े गहरी करने की कोशिश कर रही है.. जिसके चलते उसने 4% मुस्लिम आरक्षण को बड़ा मुद्दा बना लिया है और इसे कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टीकरण से जोड़ रही है… हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगी की राज्यपाल इसे कब मंजूरी देते हैं और कानून की अदालत में सभी कसौटियों पर ये बिल खरा उतरता है या नहीं…
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24
read more: Bhojpuri Actress का सेक्सी वीडियो वायरल, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा नम्रता मल्ला का बोल्ड अवतार

Facebook



