#SarkaronIBC24
नईदिल्ली: #SarkaronIBC24: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है। बिल के समर्थन में 128, विरोध में 95 वोट पड़े हैं। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही यह कानून बन जाएगा। वहीं वक्फ बिल के समर्थन से JDU में बवाल मचा है। JDU के 6 मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है। सेक्यूलर छवि को नुकसान का आरोप लगाया है।
वक्फ संशोधन बिल और जुमे की नमाज के चलते शुक्रवार को देशभर में हाई अलर्ट रहा.. दिल्ली समेत यूपी के संभल, कानपुर, लखनऊ प्रयागराज के साथ सभी 75 शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की…लखनऊ में दरगाहों और मस्जिदों की ड्रोन से निगरानी की गई… शुक्रवार को जुमे की नमाज थी तो रविवार को रामनवमी का त्योहार है जिसके चलते यूपी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है…
जुमे की नमाज से पहले गुरुवार देर रात राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर घंटों चली बहस के बाद वोटिंग हुई.. राज्यसभा के 223 वोटों में से बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े… संसद से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति के अनुमोदन से ये बिल कानून बन जाएगा… बीजेपी ने जहां बिल को क्रांतिकारी बताया तो विपक्ष ने इसे गैर जरूरी और इसके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है…
वक्फ बिल के पास होने पर पीएम मोदी ने भी X पोस्ट में लिखा वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।
बीजेपी जहां बिल पास होने से उत्साहित है तो उसकी गठबंधन सहयोगी JDU में घमासान मच गया है… वक्फ बिल के समर्थन से नाराज 6 मुस्लिम नेताओं ने बगावत कर दी और इस्तीफा दे दिया.. JDU नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने इस्तीफे में लिखा। वक्फ बिल पर समर्थन देकर JDU ने अपनी सेक्युलर छवि वाला भरोसा तोड़ा है। लाखों मुसलमानों का यकीन टूटा है। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के दिए भाषण से भी लोग आहत हुए हैं।’ मैं कई साल तक इस पार्टी में रहा। लेकिन अब इस्तीफा दे रहा हूं।’
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने JDU में जारी इस्तीफों के दौर पर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद ने कहा कि ‘नीतीश कुमार सेक्युलर थे, हैं और रहेंगे.. लेकिन पार्टी के नेता नहीं है। वो आरक्षण विरोधी हैं। उनका पार्टी पर कोई कंट्रोल नहीं है।’
वक्फ बिल जब से लाया गया था तभी से इस पर कई सवाल उठाए जा रहे थे.. बिल पर बनी JPC की बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के मतभेद दूर नहीं हो सके.. अब जब ये बिल संसद से पास हो चुका है और विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रहा है… तो ये देखना होगा की देश की सबसे बड़ी अदालत में ये बिल कानून की कसौटी पर कितना खरा उतरता है…