Kanha National Park Tiger Video: मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क में गर्मी से बेहाल बाघों का एक मनमोहक दृश्य सामने आया है। पार्क के मुक्की जोन में एक बाघ नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस वीडियो में बाघ आराम से पानी में नहाता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में एक बाघ नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। इस बाघ का स्थानीय नाम पट्टे वाला है, जबकि तकनीकी रूप से इसे टी125 के नाम से जाना जाता है। बाघ के नाले में स्नान करते हुए इस मनमोहक दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।