#SarkarOnIBC24: जवानों ने माओवादी की मांद में घुसकर किया प्रहार, 12 नक्सली हुए ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Bijapur Naxal Encounter News: माओवादीयों के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की और नक्सलियों की मांद में घुसकर 12 नक्सलियों को तो ढेर ही किया।

#SarkarOnIBC24: जवानों ने माओवादी की मांद में घुसकर किया प्रहार, 12 नक्सली हुए ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Bijapur Naxal Encounter News / Image Credit : IBC24

Modified Date: January 17, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: January 17, 2025 10:57 pm IST

रायपुर: Bijapur Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी आतंकियों के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है और नक्सलियों की मांद में घुसकर 12 नक्सलियों को तो ढेर ही किया। साथ ही उनके पूरे माड्यूल को ध्वस्त भी किया है। जवानों को मिली इस सफलता के बाद सूबे में सियासत भी गरमा गई है।

पूरे 12 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। बीजापुर में CRPF के जवानों ने माओवादी आतंकवाद के खिलाफ बड़ा प्रहार किया। बीजापुर के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों की माद में घुसकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। पूरी मुस्तैदी और इंटिलिजेंस इनपुट के साथ जंगल में घुसे जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और एक खास डायरी भी जब्त की है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: Chhattisgarh में इस दिन होगा निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान! निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

 ⁠

Bijapur Naxal Encounter News: तेलंगाना बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मिली कामयाबी से जवानों के हौसले बुलंद हैं। बस्तर IG पी सुंदर राज ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 16 दिन में 25 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। आगे भी लाल आतंक पर प्रहार जारी रहेगा।

नक्सलियों से हुई इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हुए हैं, जिनका रायपुर में उपचार चल रहा है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर जवानों का हाल-जाना और नक्सल खात्मे के लिए ऑपरेशन जारी रहने की बात की।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: सवर्ण विरोधी बयान..मच गया घमासान! क्या कांग्रेस के सवर्ण नेताओं को बरैया का बयान रास आएगा ? 

Bijapur Naxal Encounter News: नक्सलियों से मुठभेड़ पर बाकायदा सियासत भी शुरू हो गई है। CM विष्णुदेव साय ने नक्सल प्रहार पर मिली सफलता पर जवानों को बधाई दी, तो कांग्रेस ने एक बार फिर नक्सल ऑपरेशन पर सवाल उठाए और बातचीत करने की सलाह दी।

बीजापुर में बीते दिनों नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी में कायराना हमला किया था, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे, उसके बाद से जवान एक्शन में हैं और 12 नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर, मौत के घाट उतारकर साफ संदेश दे दिया है कि – हर वार का केवल मुंहतोड़ जवाब ही नहीं दिया जाएगा। बल्कि नक्सल खात्मे के मिशन 2026 को हर हाल में पूरा करेंगे। जवानों ने सीधा संदेश दिया कि, नक्सली हथियार डाल दें नहीं तो उनका यही अंतिम हश्र होगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.