#SarkarOnIBC24: आज थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत
CG Nagriya Nikay Chunav 2025: आज समाप्त होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय समेत सभी दलों ने अपनी ताकत दिखाई।
CG Nagriya Nikay Chunav 2025/ Image Credit: IBC24
- नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय समेत सभी दलों ने अपनी ताकत दिखाई।
- सीएम साय समेत बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने रोड शो और रैलियों के जरिए हवा का रुख अपनी ओर मोडने की कोशिश की।
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं।
- 11 फरवरी को मतदाता छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान करेंगे।
रायपुर: CG Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में आज समाप्त होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय समेत सभी दलों ने अपनी ताकत दिखाई। हवा का रुख अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश की। नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान है और 15 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार रविवार को अपने चरम पर पहुंच गया। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सीएम साय समेत बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने रोड शो और रैलियों के जरिए हवा का रुख अपनी ओर मोडने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: ‘लाल आतंक’ पर नकेल.. 31 नक्सली ढेर, टारगेट फिक्स.. शाह का ‘मिशन 2026’
CG Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 11 फरवरी को मतदाता छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत समेत कुल 173 नगरीय निकायों में मतदान करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में 10 हजार 69 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।
चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं प्रचार के आखिरी दिन भी कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर जुबानी हमले किए। बीजेपी की ओर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर के विकास का रोडमैप पेश किया। शहर के विकास के लिए 41 नए वादे किए और कांग्रेस पर हमला बोला।
CG Nagriya Nikay Chunav 2025: बीजेपी ने जहां रायपुर के विकास का विजन पेश किया तो वहीं कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओ का विजन साफ नहीं है और ना ही उनके बयानों में किसी तरह का तालमेल नजर आ रहा है। सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ में इस बार हो रहे नगरीय निकाय चुनाव कई मामलों में पिछली बार से अलग हैं। पहली बार वोटिंग EVM से हो रही है। इसके अलावा महापौर को जनता सीधे अपने वोट से चुनेगी। पिछली बार हुए चुनाव में ज्यादातर नगर निगमों में कांग्रेस के महापौरों ने जीत का परचम लहराया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपनी साख बचा पाती है या बीजेपी उसका वर्चस्व तोड़ती है।
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



