#SarkaronIBC24: कांग्रेस के परिवारवाद पर छिड़ी जंग की तपिश अब बीजेपी तक पहुंची, सरगुजा में परिवारवाद पर घिरी बीजेपी
war on nepotism in chhattisgarh: कांग्रेस के परिवारवाद पर छिड़ी जंग की तपिश अब बीजेपी तक पहुंच गई है....सरगुजा में परिवारवाद को लेकर क्यों घिर रही है बीजेपी..और कांग्रेस क्यों साध रही है निशाना..देखिए ये रिपोर्ट..
- सरगुजा में परिवारवाद को लेकर घिर रही है बीजेपी
- चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे
- कांग्रेस, बीजेपी परिवारवाद पर आमने-सामने
रायपुर: #SarkaronIBC24, छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं…कांग्रेस के परिवारवाद पर छिड़ी जंग की तपिश अब बीजेपी तक पहुंच गई है….सरगुजा में परिवारवाद को लेकर क्यों घिर रही है बीजेपी..और कांग्रेस क्यों साध रही है निशाना..देखिए ये रिपोर्ट..
सरगुजा में बीजेपी कैंडिडेट्स का ऐलान होते ही कांग्रेस, बीजेपी परिवारवाद पर आमने-सामने है..दरअसल बीजेपी ने ऐसे प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है..जिनका संबंध सीधे-सीधे भाजपा के दिग्गज नेताओं से है. जैसे बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की पत्नी दिव्या भारती, जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं.. युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की पत्नी पायल सिंह चुनावी मैदान में हैं…सांसद कमलभान सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह मरावी,. पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के बेटे शैलेश सिंह ..और विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं… इन नामों के सामने आते ही कांग्रेस तंज कसते हुए कह रही है कि बीजेपी में योग्य लोग नहीं है इसलिए परिवार और रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं..
read more: Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में डूबकी लगाने वालों पर गोताखोरों की नजर | हर वक्त रहते है अलर्ट
#SarkaronIBC24 परिवारवाद के मुद्दे पर सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी पर निशाना नहीं साध रही बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है. नतीजा कई सीटों पर बीजेपी के बागी चुनावी मैदान में हैं..हालांकि बीजेपी नाराजगी और परिवारवाद के आरोपों से पल्ला झाड़ रही है..
परिवारवाद के मुद्दे पर पानी पी-पी कर अक्सर कांग्रेस को घेरने वाली बीजेपी अब खुद परिवारवाद पर घिरती नजर आ रही है..खैर किसके दावे में कितना दम है..और इसका निकाय चुनाव के समीकरण में कितना असर पड़ेगा ये तो नतीजें बताएंगे..
अभिषेक सोनी आईबीसी 24 सरगुजा
No products found.
Last update on 2025-12-19 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



