#SarkarOnIBC24: विष्णु का बजट.. विजन पर होगा फोकस, बढ़ सकता है महतारी वंदन योजना का बजट और दायरा
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करने वाले है। किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी
CG Budget 2025/ Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करने वाले है। किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को ओपी चौधरी क्या-क्या सौगात देने वाले हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। खासकर निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के चलते लोगों को दिलचस्पी और अपेक्षाएं बजट से काफी बढ़ चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार सोमवार को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य का ये 24वां बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछली बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का पेश किया था, जबकि इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। बजट में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना समेत युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
CG Budget 2025: माना जा रहा है कि बजट में सरकार महतारी वंदन योजना का बजट और उसका दायरा दोनों बढ़ा सकती है। नक्सल प्रभावित बस्तर और सरगुजा में इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट से जुड़े कामों का ऐलान हो सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाइफाई की सुविधा, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्टडी सेंटर जैसी घोषणाएं की जा सकती है। दूसरे राज्यों में पर्यटन क्षेत्र में सर्विस देने वाली कंपनियों को प्रदेश में काम मिल सकता है। सरकार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी कर सकती है।
बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले रविवार को साय कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई। जिसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट की जानकारी देते हुए बताया..कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विजन पर फोकस रहेगा।
बजट पेश होने से पहले ही इस पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। PCC चीफ दीपक ने निशाना साधा कि सरकार के पास ना कोई नीति है और ना विजन।
CG Budget 2025: नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। तब से अब तक इन 25 सालों में प्रदेश के बजट में 30 गुना से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। प्रदेश का पहला बजट 5700 करोड़ का था जो अब पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक 1 लाख 47 हजार करोड़ पहुंच चुका है। साफ है कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछली बार के बजट में GYAN पर फोकस था तो इस बार प्रदेश के विजन पर फोकस रहने वाला है।

Facebook



