#SarkarOnIBC24: ओडिशा VS बंगाल..’आस्था’ पर सवाल! जगन्नाथ धाम को लेकर ओडिशा की आपत्ति के बाद बंगाल का क्या रुख रहेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

Odisha vs Bengal: ओडिशा VS बंगाल..'आस्था' पर सवाल! जगन्नाथ धाम को लेकर ओडिशा की आपत्ति के बाद बंगाल का क्या रुख रहेगा?

#SarkarOnIBC24: ओडिशा VS बंगाल..’आस्था’ पर सवाल! जगन्नाथ धाम को लेकर ओडिशा की आपत्ति के बाद बंगाल का क्या रुख रहेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट

Odisha vs Bengal | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 2, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: May 2, 2025 10:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल के दीघा में पुरी जैसे जगन्नाथ मंदिर का निर्माण और उद्घाटन हुआ।
  • मंदिर को 'जगन्नाथ धाम' नाम दिए जाने पर ओडिशा में विरोध शुरू हो गया।
  • पद्मश्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने CM से इस पर कार्रवाई की मांग की।

नई दिल्ली: धर्म और आस्था लोगों को जोड़ते हैं, लेकिन इन दिनों धर्म और सियासत का कुछ ऐसा घालमेल है कि मंदिर भी आस्था से ज्यादा आरोपों का केंद्र बन रहे हैं। आखिर क्या है पं बंगाल में बने भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा विवाद।

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

पश्चिम बंगाल के दीघा घाट पर प्रभु जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनाया गया है। ये मंदिर बिल्कुल पुरी जगन्नाथ मंदिर की हूबहू कॉपी है। इस मंदिर का फ्रेमवर्क ही नहीं बल्कि पूजा-अर्चना और नियम कायदे भी पुरी जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर होंगे। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनीपुर जिले के दीघा में बने इस जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ नाम दिया गया। जिसका ओडिशा में विरोध शुरू हो गया।

 ⁠

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

विश्वप्रसिद्ध चार धामों में से एक ओडीशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के पंडितों, सेवकों, विद्वानों, कलाकारों से लेकर इतिहासकार मंदिर का नाम ‘जगन्नाथ धाम’ रखने पर आपत्ति जता रहे हैं। विरोध करने वालों का तर्क है, धऱती पर पुरातन काल से जगन्नाथ धाम सिर्फ एक है और वो पुरी में है, देश-दुनिया में कोई भी, कहीं भी जगन्नाथ मंदिर तो बना सकता है लेकिन जगन्नाथ धाम नहीं, ये हिन्दू मान्यताओं-परंपराओं के खिलाफ है। सैंड आर्टिस्ट पद्म श्री सुदर्शन पटनायक ने तो ओडिशा के CM मोहन चरण माझी को चिट्ठी लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार से बात करने और ममता बनर्जी से इस मुद्दे पर माफी मांगने की मांग की है।

Read More: AWL Share Price: AWL Agri के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज ने 57% अपसाइड का जताया भरोसा – NSE: AWL, BSE: 543458 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब ओडिशा और बंगाल के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हुआ हो। अपनी सीमा, संस्कृति और खानपान को लेकर दोनों राज्यों की अदावत किसी से छिपी नहीं है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रसगुल्ले के GI टैग को लेकर था। जिसमें बंगाल को जीत मिली थी। ऐसे में अब सवाल है कि जगन्नाथ धाम को लेकर ओडिशा की आपत्ति के बाद बंगाल का क्या रुख रहेगा?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।