#SarkarOnIBC24: बिहार में चुनाव..अपने-अपने दांव! दोनों गठबंधन में कौन होगा सीएम फेस?

#SarkarOnIBC24: बिहार में चुनाव..अपने-अपने दांव! दोनों गठबंधन में कौन होगा सीएम फेस?

#SarkarOnIBC24: बिहार में चुनाव..अपने-अपने दांव! दोनों गठबंधन में कौन होगा सीएम फेस?

#SarkarOnIBC24 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 18, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: April 18, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • जेडीयू का "2030 तक नीतीश" और कांग्रेस का "नहीं चलेंगे चचा नीतीश" पोस्टर चर्चा में।
  • दिल्ली और पटना में कांग्रेस, RJD, CPI, CPIM की कई राउंड की बातचीत के बाद सीट शेयरिंग और सीएम फेस पर मंथन।
  • 19-20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बिहार में चुनावी रैली करेंगे, 24 अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी।

नई दिल्ली: #SarkarOnIBC24 बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपने-अपने सियासी दांवपेंच चरम पर है। एक तरफ सीएम फेस और सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने पटना में दूसरी बैठक की, तो दूसरी तरफ बिहार में नीतीश को लेकर जेडीयू और कांग्रेस में पोस्टर वार छिड़ गया है।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 17 April 2025: रेणुका को चेतावनी देगी आजी, सचिन उड़ाएगा तेजस का मजाक, सायली को परेशान करेगी रोशनी 

#SarkarOnIBC24 बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। चुनाव भले 6 से 7 महीने दूर है। लेकिन फिर भी चुनावी बिसात पर शह और मात की रणनीति बनने लगी है। इसी कड़ी में महागठबंधन के नेता चुनाव से पहले अपने मतभेदों को दूर कर लेने की तैयारी में हैं।

 ⁠

Read More: Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

लिहाजा पहले दिल्ली में खऱगे, राहुल और तेजस्वी की मुलाकात हुई, तो दो दिन बाद पटना मे कांग्रेस, RJD, CPI और CPIM नेताओं की बैठक हुई। जिसमें सीटों के बंटवारे, सीएम फेस, मेनिफेस्टों समेत कई मुद्दों पर चुनावी रणनीति बनी। 3 घंटे तक चली बैठक के बाद तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की विदाई तय है और इस बार गरीबों की सरकार बनेगी। हालांकि NDA इस दावे को हवा-हवाई बता रहा।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर 55 रुपये के पार, निवेशकों के लिए मौका, जानिए ब्रोकरेज की राय – NSE:SUZLON, BSE:532667 

एक तरफ महागठबंधन के नेता चुनावी रणनीति में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ बिहार में JDU और कांग्रेस में पोस्टर वॉर भी छिड़ा है। JDU ऑफिस के बाहर लगाए गए इस पोस्टर के जरिए पार्टी ने इशारा कर दिया कि अगला चुनाव भी नीतीश की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा और 2030 तक नीतीश राज कायम रहेगा। JDU के इस पोस्टर के जवाब में कांग्रेस ने ये पोस्टर जारी किया। जिसमें नीतीश कुमार के 20 साल के शासन पर निशाना साधा। ‘देख लिया है साल 20, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।

Read More: Desi Bhabhi Sexy Video: जालीदार साड़ी पहनकर देसी भाभी ने मचाया तहलका, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

कुल मिलाकर तारीखों का ऐलान भले ना हुआ हो, लेकिन बिहार में चुनावी माहौल बनने लगा है। बैठकों और पोस्टर वॉर से सियासी पारा चरम पर है और आने वाले दिनों में ये और उफान मारेगा। जब 19-20 अप्रैल को बक्सर और पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुनावी रैलियां होगी। जिसके बाद 24 अप्रैल को PM मोदी बिहार का चुनावी मूड समझेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।