गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान आज, CM भूपेश खाते में डालेंगे राशि |

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान आज, CM भूपेश खाते में डालेंगे राशि

Godhan Nyay Yojana : गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 293 करोड़ 94 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 20 जुलाई को 10.84 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 301 करोड़ 42 लाख रुपए हो जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2022 / 03:08 AM IST, Published Date : December 19, 2022/3:08 am IST

Godhan Nyay Yojana 2022: रायपुर, 20 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज को विधानसभा भवन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 7 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे, जिसमें एक जुलाई से 15 जुलाई तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.88 करोड़ और महिला समूहों को 1.91 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल हैं।  >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें: कौन मारेगा बाजी.. MP निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज, 5 निगम समेत 214 निकायों के आएंगे नतीजे

गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 293 करोड़ 94 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 20 जुलाई को 10.84 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 301 करोड़ 42 लाख रुपए हो जाएगा।

Godhan Nyay Yojana : गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 15 जुलाई तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को 150.75 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। 20 जुलाई को गोबर विक्रेताओं को 2.69 करोड़ रुपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 153.44 करोड़ रुपए हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, दो सहकारी बैंकों पर लगाई प्रतिबंध, 6 माह तक नहीं निकाल पाएंगे पैसे

गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 143.19 करोड़ रुपए राशि की भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों को 2.88 करोड़ तथा स्व-सहायता समूह को 1.91 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 147.99 करोड़ रुपए हो जाएगा।