aam aadmi bima yojana: सिर्फ 200 रुपये में मिलेगी 75,000 रुपये की सुरक्षा, जानिए आम आदमी बीमा योजना की पूरी डिटेल

aam aadmi bima yojana: सिर्फ 200 रुपये में मिलेगी 75,000 रुपये की सुरक्षा, जानिए आम आदमी बीमा योजना की पूरी डिटेल

Edited By :  
Modified Date: June 30, 2025 / 02:46 PM IST
,
Published Date: June 30, 2025 2:46 pm IST
aam aadmi bima yojana: सिर्फ 200 रुपये में मिलेगी 75,000 रुपये की सुरक्षा, जानिए आम आदमी बीमा योजना की पूरी डिटेल
HIGHLIGHTS
  • सिर्फ ₹200 प्रीमियम में ₹75,000 तक का बीमा कवर।
  • दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता पर मिलता है पूरा लाभ।
  • 18–59 वर्ष के गरीब व श्रमिक पात्र व्यक्ति ले सकते हैं योजना का लाभ।
  • बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान - ₹100 प्रति माह।

aam aadmi bima yojana: देश में गरीबों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं चलाती है, उन्हीं में से एक है ‘आम आदमी बीमा योजना (AABY)’, जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना का मकसद सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को जीवन बीमा और आकस्मिक घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करना है।

क्या है आम आदमी बीमा योजना?

आम आदमी बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा एक समर्थित बीमा योजना है, जो विशेष रूप से ग्रामीण भूमिहीन परिवारों, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष की आयु वाले लोग शामिल हो सकते हैं। योजना में नामित व्यक्ति को प्राकृतिक मृत्यु, दुर्घटनावश मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के लाभ क्या हैं?

प्राकृतिक मृत्यु पर: 30,000 रुपये की बीमा राशि
दुर्घटनावश मृत्यु या स्थायी विकलांगता (दो आंखें/अंग खोने पर): 75,000 रुपये
आंशिक विकलांगता (एक आंख/अंग खोने पर): 37,500 रुपये
स्कॉलरशिप लाभ: बीमित व्यक्ति के अधिकतम दो बच्चों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर माह 100 रुपये की स्कॉलरशिप, जो साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) दी जाती है।

प्रीमियम कितना देना होता है?

इस योजना में प्रति सदस्य सालाना 200 रुपये का प्रीमियम देना होता है। इसमें आधी राशि यानी 100 रुपये सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी के रूप में मिलती है।
भूमिहीन ग्रामीण परिवारों के लिए, बाकी आधा प्रीमियम राज्य या केंद्र सरकार वहन करती है।
अन्य वर्गों के लिए, प्रीमियम का हिस्सा नोडल एजेंसी, स्वयं व्यक्ति या सरकार द्वारा दिया जा सकता है।

इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं?

इस योजना में ईंट भट्ठा श्रमिक, मछुआरे, बढ़ई, मोची, रिक्शा/ऑटो चालक, हथकरघा बुनकर, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण भूमिहीन किसान, प्रवासी श्रमिक, महिला दर्जी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पापड़ श्रमिक, ताड़ी निकालने वाले, रेशम उत्पादक और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आदि शामिल हैं।

इस तरह करें बीमा क्लेम

1. मृत्यु पर क्लेम-

नामित व्यक्ति को नोडल एजेंसी के अधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्र और भरे हुए क्लेम फॉर्म के साथ आवेदन करना होगा।
अधिकारी यह प्रमाणित करेगा कि मृतक पात्र श्रेणी का सदस्य था।
सत्यापित दस्तावेज LIC को भेजे जाएंगे।

2. दुर्घटना के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज-

FIR की कॉपी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलिस जांच और अंतिम रिपोर्ट

स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त होगी?

स्कॉलरशिप फॉर्म साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) नोडल ऑफिस में जमा किया जाता है।
एजेंसी छात्र की जानकारी और बैंक विवरण LIC को भेजेगी।
इसके बाद LIC द्वारा साल में दो बार बच्चों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर ID,स्कूल सर्टिफिकेट, मृत्यु प्रमाण पत्र
सरकारी विभाग/नियोक्ता द्वारा जारी कोई पहचान पत्र।

आम आदमी बीमा योजना एक ऐसी सुरक्षा कवच है जो बेहद कम प्रीमियम में कमजोर वर्गों को जीवन और आकस्मिक घटनाओं से वित्तीय राहत प्रदान करती है। यह योजना ना केवल बीमा कवर देती है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई में स्कॉलरशिप के जरिए सहयोग भी करती है।

आम आदमी बीमा योजना (AABY) क्या है?

यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बीमा योजना है, जिसे LIC संचालित करता है। इसका उद्देश्य गरीब और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कम प्रीमियम में जीवन बीमा और दुर्घटना कवर देना है।

इस योजना के तहत कितनी बीमा राशि मिलती है?

प्राकृतिक मृत्यु पर ₹30,000, दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर ₹75,000, और आंशिक विकलांगता पर ₹37,500 का लाभ मिलता है।

इस योजना के लिए कौन पात्र है?

18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति, जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या चिन्हित व्यावसायिक समूहों में आते हैं, इस योजना के पात्र होते हैं।

इस योजना का सालाना प्रीमियम कितना है और कौन भरता है?

सालाना प्रीमियम ₹200 है, जिसमें से 50% राशि सामाजिक सुरक्षा कोष से दी जाती है, और बाकी राज्य सरकार, नोडल एजेंसी या स्वयं लाभार्थी द्वारा दी जाती है।