Mahtari Vandan Yojna Installment: महतारियों को नहीं मिलेगा 3 महीने का पैसा!.. क्या आचार संहिता में भी खाते में आएंगे 1-1 हजार रुपये? पढ़े पूरा अपडेट..

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 10:42 AM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 10:42 AM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। इस के साथ भी छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आने वाले दो महीने के लिए आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो चुका हैं। (ab kab milega mahtari vandan ka paisa) इस दौरान में सरकारी कामकाज ठप्प रहेंगे। ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर कई बड़े फैसले सीधे तौर पर चुनाव आयोग लेगा।

बात करें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की तो इनमे भी सुस्ती रहेगी। बावजूद जिन योजनाओं की शुरूआत हो चुकी हैं वह सतत जारी रहेंगे। फिलहाल छत्तीसगढ़ प्रदेश की महतारियों के सामने यह बड़ा सवाल हैं कि क्या इस आचार संहिता में उनके महतारी वंदन योजना की राशि आती रहेगी या नहीं? क्या आचार संहिता का प्रभाव योजना के क़िस्त पर भी पड़ेगा और अगर अभी राशि नहीं मिली तो वह कब दी जाएगी? तो आइये जानते हैं इससे जुड़ा अपडेट क्या हैं?

Raipur Lok Sabha Election: मेमू में सवार उम्मीदवार.. कांग्रेस के ‘विकास’ का रेल सफर, अपनाया प्रचार का अनोखा तरीका..

Mahtari Vandan Yojna Installment News

आती रहेगी क़िस्त

आपको बता दे कि अपनी क़िस्त को लेकर महतरियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। उनके बैंक खातें में मार्च की तरह ही अप्रैल, मई और जून महीने की क़िस्त भी ट्रांसफर की जाएगी। योजना की पहली क़िस्त इसी महीने के दस तारीख को जारी की गई थी इसलिए इस बात की पूरी सम्भावना हैं कि आने वाले महीनों में भी राशि 10 से 15 तारीख के बीच हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर हो जाएँ। (ab kab milega mahtari vandan ka paisa) चूंकि इसकी शुरुआत आदर्श अचार संहिता के ठीक पहली ही हो चुकी थी लिहाजा इस पर चुनावी बंदिश का असर नहीं होगा। इसलिए महिलाएं अपने क़िस्त को लेकर बेफिक्र रहे।

कब से कब तक चुनाव

गौरतलब हैं कि शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।

सात चरणों में वोटिंग

19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर
26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर
7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर
13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर
20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट
25 मई को छठे चरण में 57 सीट
एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा जबकि इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।

Gujrat Latest Crime News: पीएम मोदी के गृहराज्य में विदेशी छात्रों पर हमला.. नमाज पढ़ रहे थे स्टूडेंट्स, हॉस्टल में भी तोड़फोड़, भड़के ओवैसी

छग में तीन चरणों में चुनाव

छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। (ab kab milega mahtari vandan ka paisa) राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।

लोकसभा सीट, चरण, तारीख

19 अप्रैल पहला चरण

बस्तर (Bastar)

26 अप्रैल दूसरा चरण

राजनांदगांव (Rajnandgaon)
महासमुंद (Mahasamund)
कांकेर (Kanker)

7 मई तीसरा चरण

सरगुजा (Surguja)
रायगढ़ (Raigarh)
जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)
कोरबा (Korba)
बिलासपुर (Bilaspur)
दुर्ग (Durg
रायपुर (Raipur)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp