PM Kisan: पीएम किसान सम्‍मान निधि पर आयी बड़ी खबर! जानें कब आएगी 14वीं किस्‍त की राशि, जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट

Big news on PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में हर साल 6 हजार रुपये की राशि 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है।

PM Kisan: पीएम किसान सम्‍मान निधि पर आयी बड़ी खबर! जानें कब आएगी 14वीं किस्‍त की राशि, जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट

20th installment of PM Kisan nidhi

Modified Date: April 10, 2023 / 06:41 pm IST
Published Date: April 10, 2023 6:37 pm IST

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का जल्द ही ऐलान

pm kisan samman nidhi: नई दिल्ली। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का जल्द ही ऐलान कर सकती है। यह क़िस्त अप्रैल और जुलाई 2023 के बीच जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि इसकी 13वीं किस्त 26 फरवरी, 2023 को जारी की गई थी। ऐसे में इस योजना में शामिल होने वाले नए किसानों को अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए जल्द ही इसका आवेदन करना होगा। वहीं जो किसान इसमें पहले ही आवेदन कर चुके हैं वे अपनी लाभार्थी की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार देश के भूमिधारी किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में हर साल 6 हजार रुपये की राशि 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है।

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

pm kisan samman nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके होमपेज पर Farmer कॉर्नर पर जाएं और ‘New Farmer Ragister’ पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।
फिर “Click Here To Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘YES’ पर क्लिक करके पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म 2023 भरें।
फार्म भरने के बाद इसे सबमिट करके इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

 ⁠

लगेगें ये दस्तावेज

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, नागरिकता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको अपने उस बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी, जिसमें आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे लेना चाहते हैं। वहीं आपको एक चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा जिसमें आपको इससे जुड़े अपडेट मैसेज के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

read more: शादी के लिए किराये पर लिया था होटल, दूल्हे की जाति पता चलते ही मालिक ने किया बुकिंग कैंसिल

read more: बसपा प्रमुख मायावती ने नगर निगम में महापौरों का चुनाव भी मतपत्र से करवाने की मांग की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com