CG 3100 Dhan MSP: मंत्री ओपी चौधरी ने बताया, किस दिन मिलेगा किसानों को 3100 रुपए.. कांग्रेस ने उठाये थे सवाल..

CG 3100 Dhan MSP: मंत्री ओपी चौधरी ने बताया, किस दिन मिलेगा किसानों को 3100 रुपए.. कांग्रेस ने उठाये थे सवाल..

kisano ko 3100 rupye kab milega

Modified Date: March 1, 2024 / 03:31 pm IST
Published Date: March 1, 2024 3:31 pm IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चली हैं। इस बार पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के सवालों का जवाब राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया हैं। उन्होंने राज्य के कर्ज और योजनाओं को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया हैं।

Lok Sabha Chunav 2024 : शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देगा ये भोजपुरिया स्टार! तमिलनाडु में अन्नामलाई दिला सकते हैं बीजेपी को संजीवनी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव..

कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने आरोप लगाया हैं कि, कांग्रेस खाने और खिलाने वाली पार्टी हैं। उसकी समझ में कभी बात नही आयेगी। जितना कर्ज लिया, उसका डेढ़ गुना सिर्फ 3 योजना पर खर्च किया जा रहा हैं। हम महतारी वंदन, कृषक कल्याण और पीएम आवास योजना पर कर्ज का डेढ़ गुना खर्च कर रहे हैं।

 ⁠

कैसे हुआ पक्षपात?

मंत्री ओपी चौधरी यही नहीं रुके। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस काल में केंद्र ने पैसा रोका ये भी गलत हैं। भाजपा सरकार में 36 लाख टन धान का चावल लिया गया जबकि कांग्रेस सरकार 90 लाख मीट्रिक टन धान का चावल लिया था। ऐसे में आप कैसे कहेंगे कि केंद्र ने पक्षपात किया हैं?

Viral Marrige Invitation Card: यहां मुस्लिम शादी हो रही ‘परमपिता महादेव’ की अनुकंपा से.. निकाह का ‘इन्विटेशन कार्ड’ देखकर रह जायेंगे हैरान

सीएम दबाएंगे बटन

मंत्री ओपी ने किसानों के धान की 3100 रूपये कीमत के सवाल पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि जिस दिन सीएम बटन दबा देंगे, उसी दिन किसानों को पूरा पैसा मिल जाएगा। ओपी ने दावा किया कि 3100 रुपए पर भुगतान के लिए पैसा तैयार है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown