Contract Employees Regularization: 20 हजार से ज्यादा अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण इसी महीने!.. 58 साल की उम्र तक नहीं जायेगी नौकरी, वेतन में भी होगी बढ़ोत्तरी

Contractual employees regularisation order by state govt issued soon कौशल रोजगार निगम, आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-2 के तहत लगे 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

Contract Employees Regularization: 20 हजार से ज्यादा अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण इसी महीने!.. 58 साल की उम्र तक नहीं जायेगी नौकरी, वेतन में भी होगी बढ़ोत्तरी

Contractual employees regularisation order by state govt issued soon

Modified Date: October 10, 2024 / 03:55 pm IST
Published Date: October 10, 2024 3:55 pm IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा,चुनाव संपन्न हो चुका है। पूरी संभावना है कि, पूर्व सीएम नायब सिंह सैनी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश भर के 20 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों की नजर उनके किये गए पुराने वादे और उन्हें पूरा करने पर होगी। तो आइये जानते हैं कि सीएम सैनी के किस वादे को लेकर संविदा कर्मचारियों की उम्मीदें आसमान पर है।

दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर अब विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई हैं। प्रदेश में प्रभावी आदर्श आचार संहिता से इतर इसकी पूरी सम्भावना हैं कि दीवाली से पहले ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाये। (Contractual employees regularisation order by state govt issued soon) यह पूरी कवायद पांच साल के अनुबंध पर सरकारी कार्यों में नियोजित कर्मचारियों के लिए था। सीएम नायब सिंह सैनी ने माह भर पहले कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि गए वादे के मुताबिक प्रदेशभर के पांच वर्षीय अनुबंधित संविदा कर्मचारियों को 58 साल की उम्र तक नौकरी में बने रहने की व्यवस्था उनकी सरकार की तरफ से की जाएगी। इसके अलावा कर्मचारियों को नियमित कर्मियों के समकक्ष वेतनमान का भी लाभ दिया जाएगा।

Samvida Karmchari Niyamitikaran

BJP MLA Sanjay Pathak: BJP विधायक ने बताया अपनी जान को खतरा, कहा – ‘मुझ पर रखी जा रही नजर, मिल रही धमकियां…’

 ⁠

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कौशल रोजगार निगम, आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-2 के तहत लगे 50 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। (Contractual employees regularisation order by state govt issued soon) बोर्ड-निगमों के मामलों में मुख्य प्रशासक और प्रबंध निदेशक आदेशों को लागू कराएंगे।

शुरू हुई प्रक्रिया

मीडिया सूत्रों की माने तो कौशल रोजगार विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए संविदा कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियों एक आधार पर डेटाबेस तैयार करने की शुरुआत कर दी हैं। (Contractual employees regularisation order by state govt issued soon) सम्भावना जताई जा रही हैं कि अक्टूबर अथवा नवम्बर में संविदा कर्मचारियों को यह सौगात विधिवत रूप से हासिल हो जाये। इसी तरह वेतन के संबंध में दावा किया जा रहा हैं कि दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के खातों में सैलरी का अंतरण भी कर दिया जाएँ।

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया

haryana vidhan sabha election live result 2024

हरियाणा में भाजपा ने पलटी बाजी

बता दें की, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे ने भारतीय जनता पार्टी को उत्साहित करने वाला नतीजा दिया है। सभी तरह के एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर बता रहे थे, लेकिन जनादेश पार्टी के पक्ष में आता दिख रहा है। प्रदेश में वोटों की गिनती की प्रक्रिया लगभग आखिरी दौर में पहुंचती दिख रही है। चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी बढ़त बनाते दिख रही है। (Contractual employees regularisation order by state govt issued soon) पार्टी 90 विधानसभा सीटों में से लगभग 50 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन एग्जिट पोल परिणाम में तो जीत दर्ज करती दिखी थी, लेकिन जनादेश उनके पक्ष में नहीं आया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन करीब 35 सीटों पर आगे चल रही है। इंडियन नेशनल लोकदल-बसपा गठबंधन 2 और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown