SSY Interest Rates : PPF से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना तक, किस योजना पर कितना ब्‍याज? सरकार ने किया ऐलान

Sukanya Samriddhi Yojana interest rates: इसका मतलब है कि सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी लोकप्रिय योजनाएं अपने रेट पर बनी रहेंगे। इन योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

SSY Interest Rates : PPF से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना तक, किस योजना पर कितना ब्‍याज? सरकार ने किया ऐलान

SSY Interest Rates

Modified Date: October 1, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: October 1, 2025 6:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का ऐलान
  • जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में लागू दरों के समान
  • ब्याज दरों में संशोधन भारत के राजस्‍व और अन्‍य चीजों पर निर्भर

नई दिल्‍ली: Sukanya Samriddhi Yojana interest rates, केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के लिए स्‍माल सेविंग स्‍कीम्‍स पर ब्‍याज दरों का ऐलान कर दिया है। इस बार भी ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि हाल ही के महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 100 आधार अंकों की कटौती की गई थी। 30 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में, वित्त मंत्रालय ने पुष्टि की कि सभी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में लागू दरों के समान ही रहेंगी।

इसका मतलब है कि सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी लोकप्रिय योजनाएं अपने रेट पर बनी रहेंगे। इन योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana interest rates, सरकार हर तिमाही में स्माल सेविंग रेट्स की समीक्षा करती है और फिर उसी अनुसार ब्‍याज का ऐलान करती है। इन योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को फिर उस हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है, लेकिन इस बार त्योहारों के मौसम से पहले, RBI द्वारा मौद्रिक नीति में काफी ढील दिए जाने के बावजूद, दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरों में बढ़ोतरी की संभावना भी कम ही मानी जा रही थी, लेकिन दरों को स्थिर रखने से उपभोक्ता धारणा को बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

 ⁠

किस योजना पर कितना ब्‍याज?

PPF: 7.1%
SCSS: 8.2%
सुकन्‍या समृद्धि योजना : 8.2%
एनएससी: 7.7%
किसान विकास पत्र: 7.5%
डाकघर MIS: 7.4%
1-वर्षीय सावधि जमा: 6.9%
2-वर्षीय एफडी: 7.0%
3-वर्षीय एफडी: 7.1%
5-वर्षीय एफडी: 7.5%
5-वर्षीय आवर्ती जमा: 6.7%

बता दें भारत में खासकर जोखिम से बचने वाले निवेशकों के बीच, लघु बचत योजनाएं महत्वपूर्ण स्रोत के तौर पर है। महंगाई में कमी और RBI की मॉनिटरी पॉलिसी रुख के उदार होने के साथ, भविष्य में ब्याज दरों में संशोधन भारत के राजस्‍व और अन्‍य चीजों पर निर्भर करेगा।

read more: बैंक अब शेयरों पर एक करोड़ और आईपीओ पर 25 लाख तक ऋण दे सकेंगेः आरबीआई प्रस्ताव

read more:  IOB SO Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में 127 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी, आखिरी तारीख है बेहद नजदीक


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com