छत्तीसगढ़ प्रदेश म किसान मन ल मिलही दुगुना सम्मान.. कका लेवत हे 2800 रुपिया क्विंटल म धान

छत्तीसगढ़ प्रदेश म किसान मन ल मिलही दुगुना सम्मान.. कका लेवत हे 2800 रुपिया क्विंटल म धान

CG Dhan ka Samarthan mulya 2023

Modified Date: September 1, 2023 / 02:01 pm IST
Published Date: August 31, 2023 11:29 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हित और उनके कल्याण की दिशा में फैसले ले रही है। फिर वह खाद या बीज वितरण हो। जरूरतमंद किसानो को सिंचाई के उपकरण का वितरण हो या फिर समर्थन मूल्य में वृद्धि का। किसान पुत्र भूपेश बघेल प्रदेश के किसानो के मर्म को समझते हुए उनकी हर समस्या के निदान और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के प्रयास में जुटे हुए है। (CG Dhan ka Samarthan mulya 2023) सीएम ने पिछले दिनों लिए एक नए फैसले में एलान किया है कि प्रदेश में धान खरीदी के लिए अब किसानो को अधिक दाम चुकाए जायेंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर के किसानो में ख़ुशी की लहर है।

दरअसल भूपेश सरकार ने इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की है. छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल धान का 2750 रुपये से ज़्यादा का मूल्य मिलेगा. वहीं A ग्रैड के धान के लिए 2,800 रुपये से ज़्यादा की राशि मिलेगी. बता दें कि प्रति क्विंटल धान का रेट बढ़ा कर सामान्य धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ा 2,040 रुपये से बढ़कर इस साल समर्थन मूल्य 2,183 रुपये प्रति क्विंटल हुआ. वहीं A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ा A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य अब 2,203 रुपये कर दिया गया है.

सीएम के फैसले पर किसानो की प्रतिक्रिया

धान खरीदी की मात्रा 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने के फैसले जिले के किसान बेहद गदगद हैं। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब अतिरिक्त धान को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी। किसानों ने कहा कि आखिर किसान के दर्द को एक किसनिहा मुख्यमंत्री ने समझा। सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को बारंबार धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।

 ⁠

बलौदाबाजार तहसील के ग्राम अकलतरा में रहने वाले किसान श्री भागीरथी पाटले ने इस घोषणा को किसानों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय बताया। उन्होंने बताया कि वे 3.5 एकड़ में खेती करते हैं और लगभग 65 क्विंटल धान की पैदावार होती है। 15 क्विंटल के बाद बाकी का धान औने-पौने दाम पर बाजार में 1200-1300 रुपये प्रति क्विंटल में बेचते थे। इस फैसले से प्रति क्विंटल हमें 30 से 35 हजार रूपए की बचत होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जहां किसानों के हित में ऐसा निर्णय लिया गया है। भाटापारा नगर निवासी संपन्न किसान श्री मोहित वर्मा ने बताया कि उनके पास 6 एकड़ खेत है। उन्होंने इस फैसले को किसानों के लिए फायदेमंद बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारी जमीन उपजाऊ है एवं पानी भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध है। जिसमें हमारे खेत मे लगभग प्रति एकड़ 19 से 22 क्विंटल तक धान हो जाती है। जिससे अतिरिक्त धान को अब बाहर नही बेचेंगे, अब पूरा धान का मिलेगा पूरा दाम।

CG Pensioners DA Hike: ‘कका के राज म सियान के घलो हे पुछारी’, पेंशनर्स का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम हिच्छा के किसान श्री उमाशंकर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से मैं बहुत खुश हूं। 25 से 35 क्विंटल का धान करते है। धान अधिक होने पर बिक्री की सीमा होने के कारण हमारा धान बच जाता था, अब हम अतिरिक्त पूरा धान बेच सकते हैं। ग्राम भेड़वन निवासी किसान श्री आनंद राम निषाद सरकार के इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय से धान की बिक्री और बोनस दोनों में फायदा है। ग्राम कुटेला के किसान श्री बोधिराम चौहान ने कहा कि सरकार ने धान की सीमा 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्र्रति एकड़ किए। अच्छा काम किया है। ग्राम माधोपाली के किसान श्री लक्ष्मण पटेल ने कहा कि सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है। ग्राम तिलईमुड़ा के किसान श्री सहनीराम निषाद ने सरकार के फैसले से खुशी जाहिर की।

बरमकेला विकासखंड के ग्राम सकरतुंगा के किसान श्री दुर्याेधन पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं प्रतिवर्ष 80 क्विंटल धान बेचता था। अब 100 क्विंटल धान बेच सकता हूं। मैं सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हूं। ग्राम गोबरसिंगा के किसान श्री राजू पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा से खुश हूँ। मुख्यमंत्री किसानों के हित में फैसले लेते रहे है। इस निर्णय से धान के अलावा अन्य फसल के लिए किसान उत्साहित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रायपुर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown