Kisan Credit Card: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी…इस कार्ड की मदद से कम ब्याज पर मिलेगा लोन, यहां जाने योजना के बारे में सबकुछ
Kisan Credit Card: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी...इस कार्ड की मदद से कम ब्याज पर मिलेगा लोन, यहां जाने योजना के बारे में सबकुछ
Kisan Credit Card/ Image Credit: Freepik
- किसान क्रेडिट कार्ड से भारत सरकार द्वारा मिलेगा कम ब्याज पर 5 लाख तक लोन।
- केंद्र सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹1.45 लाख करोड़ की घोषणा की गई है।
- समय पर भुगतान करेंगे तो ब्याज घटकर 4% तक हो सकता है।
नई दिल्ली। Kisan Credit Card: देश के करोड़ों किसान भाईयों के लिए भारत सरकार ने वैसे तो कई सारी योजनाएं निकाली है। इन्हीं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड। जिसके तहत किसानों को खेती, पशुपालन, मछली पालन जैसे कामों के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान बीज, खाद, सिंचाई, फसल कटाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए लोन ले सकते हैं। वहीं किसानों को सरकार की इस योजना के तहत 4% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं इसी जुड़ी सभी जानकारी।
बता दें कि,1998 किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को 5 लाख तक लोन देने की घोषणा की गई है। ये लोन किसानों को कम ब्याज दर पर खेती के खर्चों के लिए दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए देश के किसान बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई, फसल कटाई जैसे सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹1.45 लाख करोड़ की घोषणा की गई है। यानी कि इसके तहत किसानों को लाभ मिलेगा, वह कम ब्याज दर पर इस योजना के तहत 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर लोन का समय पर भुगतान करेंगे तो ब्याज घटकर 4% तक हो सकता है।
किन्हें मिलेगा लाभ
भारत सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए किसाना की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 75 वर्ष तक होनी चाहिए ।
कैसे बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड या वोटर ID,भूमि रिकॉर्ड होना चाहिए।इसके साथ ही आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो,बैंक पासबुक की कॉपी,आवेदन पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। वहीं आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in)पर जाएं और KCC फॉर्म सेक्शन से फॉर्म डाउनलोड करके सारी जरूरी जानकारी और डाक्यूमेंट्स भरकर इसे किसी नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दें।
Kisan Credit Card: वहीं फॉर्म जमा करने के बाद डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्ड दिया जाएगा। जानकारी सही होने पर 7 से 15 दिनों के भीतर आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा है।

Facebook



