NPS Vatsalya Yojana: बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएगी वात्सल्य योजना.. हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा पेंशन? जानें यहां
NPS Vatsalya Yojana: बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएगी वात्सल्य योजना.. हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा पेंशन? जानें यहां
NPS Vatsalya Yojana Latest Update
NPS Vatsalya Yojana Latest Update: नई दिल्ली। केंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) का शुभारंभ कर दिया है। बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य कम उम्र से ही बच्चों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। NPS वात्सल्य योजना, अनिवासी भारतीयों (NRI) और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लिए भी उपलब्ध है। जब नाबालिग की आयु 18 वर्ष हो जाती है, तो NPS वात्सल्य खाता एक नियमित NPS खाते में परिवर्तित हो जाता है।
Read More: PM Janman Awas Yojana: महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही ये योजना, जिंदगी में आ रही नई रोशनी
NPS Vatsalya Scheme में कितना निवेश करना होगा
NPS Vatsalya Scheme के तहत सालाना आधार पर 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है, आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं। जमा अमाउंट पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, जिससे बच्चों के फ्यूचर में और बड़ा अमाउंट जमा हो सकता है।
NPS Vatsalya Scheme में कौन कर सकता है निवेश?
यह योजना 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए डिजाइन की गई है। इस स्कीम में माता-पिता या फिर अभिभावक निवेश करते हैं। लेकिन , जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो माता-पिता स्कीम से बाहर हो जाते हैं और NPS वात्सल्य का फंड एनपीएस टीयर-1 में बदल जाता है। योग्यता के तहत 18 साल से कम आयु के नाबालिग व्यक्ति जिनके पास पैन कोर्ड है वे इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
Vatsalya Yojana की शर्तें
इस योजना (NPS Vatsalya Yojana) के तहत निवेश किया गया पैसा 3 साल की लॉक इन पीरिएड के बाद अधिकतम तीन बार पैसा निकाला जा सकता है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, एजुकेशन, गंभीर बिमारी और विकलांगता के लिए 3 साल के लॉक-इन समय के बाद कंट्रीब्यूशन का 25% तक तीन बार निकाल सकते हैं। वहीं, 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट पर, धनराशि का 80% वार्षिकी खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि 20% एकमुश्त निकाला जा सकता है। वहीं, 2.5 लाख या उससे कम के अमाउंट को एक बार में ही निकाला जा सकता है।
NPS Vatsalya Calculator
अगर आप इस योजना में 1000 रुपए निवेश कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि इसमें कितना पेंशन मिलेगा तो बता दें कि हर साल आपको लगभग 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 18 साल में आपने 2.16 लाख रुपये का निवेश किया है। इस निवेश राशि पर करीब 3,89,568 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी की बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद 6,05,568 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। वहीं, बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद भी अगर फंड को जारी रखते हैं तब बच्चे की 60 साल की उम्र में 3.83 करोड़ रुपये का फंड हो जाएगा।
Read More: Aakansha Yojana: इस योजना के तहत होनहार विद्यार्थियों के सपने हो रहे साकार, निःशुल्क दी जा रही ये सेवा
हर महीने 1.50 लाख रुपये पेंशन
60 साल के बाद अगर NPS वात्सल्य अकाउंट की राशि से कोई एन्युटी प्लान खरीद लेते हैं, जिसपर 5 से 6 फीसदी का ब्याज मिलता है। ऐसे में 60 साल के बाद निवेशक को करीब 19 से 22 लाख रुपये का सालाना ब्याज मिलेंगा। वहीं, पेंशन की बात करें तो हर महीने लगभग 1.50 लाख रुपये पेंशन के तौर पर मिल सकता है।
NPS Vatslya Yojana में अकाउंट कैसे खोलें
अगर आप भी NPS Vatslya अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो प्रमुख बैंकों, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि में मौजूद पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-NPS के माध्यम से खुलवा सकते हैं। ICICI बैंक ने कहा कि, उसने एनपीएस वात्सल्य के तहत कुछ बच्चें के अकाउंट रजिस्टर्ड करके इस योजना की शुरुआत की है। नए कस्टमर्स को उनके एनपीएस वात्सल्य अकाउंट के लिए पीआरएएन भी जारी किया गया। आनलॉइन माध्यम से खाता खोलने के लिए https://app.camsnps.com/CRA/auth/enps/register?source=eNPS लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook



