How to apply for Mahila Samridhi Yojana? || Image- IBC24 News File
How to apply for Mahila Samridhi Yojana? : नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को महिलाओं के सशक्तीकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी। यह योजना 5,100 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट के साथ दिल्ली की महिलाओं को सीधे तौर अपर वित्तीय फायदा दिलाये जाने से जुड़ा है।
दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “यह योजना विशेष रूप से गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक स्थिरता और सामाजिक उत्थान सुनिश्चित करने में मदद करेगी। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मंत्री आशीष सूद और मंत्री कपिल मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।”
महिला समृद्धि योजना दिल्ली सरकार के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने इसके कार्यान्वयन में आधार-आधारित ई-केवाईसी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करने की घोषणा की है, जिससे वित्तीय लाभों का निर्बाध और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इस योजना के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।
How to apply for Mahila Samridhi Yojana? : सरकार ने बयान में कहा, “यह पहल दिल्ली की महिलाओं से किए गए हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करके, हम पूरे शहर में महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा, स्वतंत्रता और सशक्तीकरण सुनिश्चित कर रहे हैं।”
महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम!
महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की माताओं-बहनों से किया गया वादा पूरा करते हुए हमारी सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए ₹5100 करोड़ आवंटित किए हैं। जल्द ही हर पात्र महिला को ₹2500 प्रति माह दिए जाएँगे, जिससे वे आर्थिक रूप से… pic.twitter.com/5wizylNilH
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 8, 2025