Mahila Samriddhi Yojana: अब महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये.. सरकार ने दी योजना को मंजूरी, इनके खाते में आएगी राशि

सरकार ने बयान में कहा, "यह पहल दिल्ली की महिलाओं से किए गए हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करके, हम पूरे शहर में महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा, स्वतंत्रता और सशक्तीकरण सुनिश्चित कर रहे हैं।"

Mahila Samriddhi Yojana: अब महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये.. सरकार ने दी योजना को मंजूरी, इनके खाते में आएगी राशि

How to apply for Mahila Samridhi Yojana? || Image- IBC24 News File

Modified Date: March 8, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: March 8, 2025 7:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली सरकार ने 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी, 5,100 करोड़ की वार्षिक वित्तीय सहायता
  • आधार-आधारित ई-केवाईसी से महिलाओं को मिलेगी पारदर्शी आर्थिक मदद, ऑनलाइन पोर्टल होगा लॉन्च
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेपी नड्डा ने दिल्ली में 'महिला समृद्धि योजना' का शुभारंभ किया

How to apply for Mahila Samridhi Yojana? : नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को महिलाओं के सशक्तीकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी। यह योजना 5,100 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट के साथ दिल्ली की महिलाओं को सीधे तौर अपर वित्तीय फायदा दिलाये जाने से जुड़ा है।

Read More: UP News: स्कूल कैंपस के बाहर खेला होली तो नहीं दे पाएंगे प​रीक्षा, इस प्रतिष्ठित स्कूल ने छात्रों के लिए जारी किया ये फरमान

दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “यह योजना विशेष रूप से गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक स्थिरता और सामाजिक उत्थान सुनिश्चित करने में मदद करेगी। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसमें मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मंत्री आशीष सूद और मंत्री कपिल मिश्रा को सदस्य बनाया गया है।”

 ⁠

महिला समृद्धि योजना दिल्ली सरकार के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार ने इसके कार्यान्वयन में आधार-आधारित ई-केवाईसी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करने की घोषणा की है, जिससे वित्तीय लाभों का निर्बाध और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इस योजना के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।

Read Also: Sitapur Journlist Murder News: पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.. बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

How to apply for Mahila Samridhi Yojana? : सरकार ने बयान में कहा, “यह पहल दिल्ली की महिलाओं से किए गए हमारे वादे को पूरा करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करके, हम पूरे शहर में महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा, स्वतंत्रता और सशक्तीकरण सुनिश्चित कर रहे हैं।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown