Sitapur Journlist Murder News: पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या.. बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पूरे मामले पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमला क्यों हुआ और किसने इसे अंजाम दिया, जानकारी जुटाई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 05:55 PM IST

Sitapur Journlist Murder News || Image- Sachin Gupta X

HIGHLIGHTS
  • सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
  • बाइक से लौट रहे पत्रकार पर अज्ञात हमलावरों की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत
  • सीतापुर में पत्रकार की हत्या से सनसनी, जिले में कड़ी नाकेबंदी, पुलिस अलर्ट

Sitapur Journlist Murder News : सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पत्रकार की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। मृतक पत्रकार एक प्रतिष्ठित अखबार में सेवारत था। वह बाइक से लौट रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। मृतक का नाम राघवेंद्र वाजपेयी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल पत्रकार राघवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read Also: Ind-NZ Final 2025 Champions Trophy:’भारत को कोई टीम हरा सकती है तो न्यूजीलैंड’ चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

Sitapur Journlist Murder News : बहरहाल पूरे मामले पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमला क्यों हुआ और किसने इसे अंजाम दिया, जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शूटर्स की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिले भर में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है।