Sitapur Journlist Murder News || Image- Sachin Gupta X
Sitapur Journlist Murder News : सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक पत्रकार की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। मृतक पत्रकार एक प्रतिष्ठित अखबार में सेवारत था। वह बाइक से लौट रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। मृतक का नाम राघवेंद्र वाजपेयी बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल पत्रकार राघवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Sitapur Journlist Murder News : बहरहाल पूरे मामले पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमला क्यों हुआ और किसने इसे अंजाम दिया, जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शूटर्स की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिले भर में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या। बाइक सवार हमलावरों ने पहले पत्रकार की बाइक में टक्कर मारी, फिर कई राउंड गोलियां बरसाई। pic.twitter.com/y07JjSLoL6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 8, 2025