PM Samman Nidhi: PM सम्मान की राशि वापस करने का आखिरी मौका, जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को अंतिम नोटिस जारी..फिर होगा एक्शन

वहीं अपात्र किसानों से लाखों रुपये की रिकवरी करने कृषि विभाग का पसीना छूट रहा है। ऐसे में पीएम सम्मान निधि का लाभ लिए अपात्र किसानों को राशि वापस करने कृषि विभाग ने आखिरी नोटिस दिया है।

PM Samman Nidhi: PM सम्मान की राशि वापस करने का आखिरी मौका, जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को अंतिम नोटिस जारी..फिर होगा एक्शन
Modified Date: December 19, 2022 / 11:49 am IST
Published Date: December 19, 2022 11:49 am IST

Last chance to return the amount of PM Samman : धमतरी। धमतरी जिले में पीएम सम्मान निधि के लिए जांच पड़ताल के बाद कृषि विभाग ने 22 हजार किसानों को अपात्र कर दिया है। वहीं अपात्र किसानों से लाखों रुपये की रिकवरी करने कृषि विभाग का पसीना छूट रहा है। ऐसे में पीएम सम्मान निधि का लाभ लिए अपात्र किसानों को राशि वापस करने कृषि विभाग ने आखिरी नोटिस दिया है। जिसके बाद सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

read more: Hijab Case SC Judgement : हिजाब विवाद पर फंस गया फैसला? Supreme Court में दोनों जजों की अलग-अलग राय

दरअसल केंद्र सरकार ने किसानों‎ के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान‎ निधि योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत पात्र किसानों‎ को एक साल में 6000 रुपए की‎ आर्थिक सहायता दी जा रही है। हर‎ चार माह में 2000 रुपए की किस्त‎ किसानों के बैंक खातों में भेजी जा‎ रही है। वहीं पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए बिना जांच पड़ताल किए ही इस योजना के लाभ के लिए आयकरदाता,‎ सरकारी सेवा एवं 10 हजार रुपए से‎ अधिक पेंशन हासिल करने वाले‎ लोगों का भी पंजीयन कर दिया।

 ⁠

read more: Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला: दोनों जजों की अलग अलग राय, अब तीन जजों की बेंच करेगा अंतिम निर्णय

यह काम अब ऐसे लोगों के लिए मुसीबत बन गया है….जिनसे अब कृषि विभाग को लाखों रुपये रिकवरी करना है….बहरहाल कृषि विभाग का कहना है कि पीएम सम्मान निधि का लाभ लिए अपात्र लोग किसी परेशानी से बचने के लिए स्वेच्छा से राशि वापस कर दें नहीं तो आने वाले दिनों में सख्ती से कार्रवाई होगी।

उपसंचालक कृषि विभाग धमतरी, मोनेश साहू ने कहा कि अपात्र किसानों के सामने पीएम सम्मान के तहत ली गई राशि जल्द वापस करना होगा, ​अपात्र किसानों के पास राशि वापस करने का आखिरी मौका है। ऐसा नहीं करने पर अब उन लेागों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com