PM Awas Yojana: मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना के 1200 करोड़ रूपये की राशि जारी की, तीन लाख परिवारों को लाभ
PM Awas Yojana: नीतीश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1200 करोड़ रूपये की सहायता राशि का हस्तांतरण किया
pm awas yojna, image source: ibc file image
- 1200 करोड़ रूपये की सहायता राशि का एकमुश्त हस्तांतरण
- योजना के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में
पटना: PM Awas Yojana, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत करीब तीन लाख परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 1200 करोड़ रूपये की सहायता राशि का एकमुश्त हस्तांतरण किया। यहां मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जिन परिवारों को इसका लाभ मिला है उन्हें बधाई देता हूं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि लाभुकों को तुरंत लाभ मिले।’’
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90,648 लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। इस योजना के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आज के इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लाभार्थियों को 40 हजार रूपये की दर से प्रथम किश्त की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस पर कुल 1200 करोड़ रूपये का व्यय हुआ।
बयान के अनुसार, आगामी 100 दिनों में इन लाभुको को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में 80 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जायेगा। साथ ही इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों के अकुशल मजदूरी के रूप में 22,050 रूपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। इस प्रकार प्रति लाभुक 1,54,050 दिये जायेंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि जिलों से जिलाधिकारी एवं कुछ लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।
read more: बाबिल खान और मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन भारतीय अमेरिकी फिल्म ‘याक्षी’ में सह-कलाकार होंगे
read more: मुंडे का इस्तीफा केवल दिखावा, मामला शांत होने पर फिर मंत्री बनेंगे: शिवसेना (उबाठा)

Facebook



