PM Jan Dhan Yojana 2024
PM Jan Dhan Yojana 2024: नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों, किसानों और बच्चों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देती है। वहीं, देश की ग्रामीण क्षेत्र की गरीब नागरिकों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसे प्रधानमंत्री जन धन योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गई थी। इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों के बैंक खाते खुलवाए जाते हैं जो अभी तक बैंक सुविधा से वंचित थे।
किसी भी बैंक में खोल सकेंगे अकाउंट
आप चाहें तो यह अकाउंट किसी भी बैंक में जाकर खोल सकते हैं। इस अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है। देशभर में आज बड़ी संख्या में जन धन अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें आम लोगों के कई लाख करोड़ रुपये जमा हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपका अकाउंट आसानी से खुल जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
पीएम जन धन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए अगर आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। वहीं अगर आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चालू मोबाईल नम्बर, पैन कार्ड, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
पीएम जन धन योजना में मिलेंगे कई फायदे
पीएम जन धन योजना में कैसे खोले खाता