PM Kisan Yojana 19th Installment/ Image Credit: IBC24 File Photo
PM Kisan Yojana: देश भर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है। इस बीच यूपी सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बिना किसान आईडी के इस सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
जिन किसानों ने अभी तक किसान पहचान पत्र (Farmer ID) नहीं बनवाई है, उन्हे उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। यूपी सरकार ने फरमान जारी करते हुए एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है।जिसमें कहा गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ चाहिए तो किसान पहचान पत्र बनवाना जरूरी होगा। इसके बिना ना तो आपको सब्सिडी वाली खाद या बीज मिलेंगे और न ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में आएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि किसान पहचान पत्र से ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों को कृषि संबंधी पहचान पत्र (Farmer ID) देने के लिए भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं। अभी यूपी में 1,50,69,897 (57%) किसान पहचान पत्र बना चुके हैं। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में किसानों ने इस काम को पूरा नहीं किया है।
प्रमुख सचिव रविंद्र के मुताबिक मुख्य सचिव के निर्देशन में 16 अक्टूबर, 2025 से किसान पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांवों में कैंप लगाकर किसान पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इस किसान पहचान पत्र के आधार पर ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में इस काम को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
किसान पहचान पत्र बनवाने के लिए यूपी सरकार की ओर से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। आप अपने नजदीक के गांव के कैंप में यह काम करा सकते हैं। आपको आधार कार्ड और खेती से संबंधित दस्तावेज लेकर जाना होगा। आप चाहें तो खुद घर बैठे ऑनलाइन भी यह काम कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया आप ‘फार्मर आईडी कैसे बनेगा’ पर क्लिक करके जान सकते हैं।
PM Kisan Yojana, बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का कभी भी ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि उन किसानों के खाते में ही 2000 रुपये आएंगे, जिन्होंने फार्मर आईडी यानी किसान पहचान पत्र बनवा लिया है। माना जा रहा है कि पीएम किसान की 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। ऐसे में जिन किसानों ने यह काम नहीं किया है, वो जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लें। वरना उनकी यह निधि अटक सकती है।
Mumbai News: मुंबई के RA स्टूडियो में 17 बच्चों को बनाया बंधक, आरोपी की पुलिस फायरिंग में मौत