PM Kisan Yojan 14th Kist Update
PM Kisan Yojan 14th Kist Update : नई दिल्ली। देश के किसानों का अब इंतजार खत्म हो गया है। बीते लंबे समय से किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पैसों को भारत सरकार ने 27 फरवरी, 2023 को ट्रांसफर किया था। वहीं अब 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर भारत सरकार ने बड़ा एलान किया है।
PM Kisan Yojan 14th Kist Update : भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को 27 जुलाई, 2023 को ट्रांसफर करने जा रही है। पीएम किसान पोर्टल पर 27 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसों को जारी करने को लेकर एलान कर दिया गया है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि सरकार 14वीं किस्त के पैसों को जून महीने में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सरकार अब 27 जुलाई को 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने जा रही है।
बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त जारी करने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। गुजरात में, पीएम राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 860 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। 28 जुलाई को पीएम गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपए की 14वीं किस्त जारी करने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। गुजरात में, पीएम राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 860 करोड़ रुपये से अधिक की… pic.twitter.com/vZ4J9v6BvU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023