मकर संक्रांति के दिन किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, इस योजना के तहत प्रति एकड़ मिलेगा 10000 रुपए
28 दिसंबर से यासंगी फसल (रबी) मौसम के लिए रायतु बंधु निधि जारी करने का निर्देश दिया! Rythu Bandhu Status 2022
farmer will get 1000 rupees subsidy on every month
हैदराबाद: Rythu Bandhu Status 2022 तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को राज्य के वित्त मंत्री टी. हरीश राव को 28 दिसंबर से यासंगी फसल (रबी) मौसम के लिए रायतु बंधु निधि जारी करने का निर्देश दिया।
WHO launched Rythu Bandhu scheme?
Rythu Bandhu Status 2022 मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ ) द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मकर संक्रांति तक सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में हमेशा की तरह रायतु बंधु निधि भेज दी जाएगी और इसके लिए राज्य सरकार 7,600 करोड़ रुपये जारी करेगी।
What is Rythu Bandhu Telangana?
योजना के जरिये, सरकार किसानों को वनकलम (खरीफ) और यासंगी दोनों मौसम के लिए 10,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से रकम उपलब्ध कराती है।

Facebook



