Ration Home Delivery Service: अब घर बैठे मिलेगा राशन.. नहीं लगानी पड़ेगी राशन दुकान में लाइन, तौल मशीन लेकर घर आएंगे कर्मचारी..

उन्होंने बताया कि दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपये, तीन से पाँच पर 200 रुपये, छः से दस पर 300 रुपये, दस से अधिक पर 320 रुपये कमीशन दिया जायेगा।

Ration Home Delivery Service: अब घर बैठे मिलेगा राशन.. नहीं लगानी पड़ेगी राशन दुकान में लाइन, तौल मशीन लेकर घर आएंगे कर्मचारी..

Sarkari Ration Home Delivery Service Update घर पर होगी सरकारी राशन की आपूर्ति

Modified Date: July 2, 2024 / 11:24 am IST
Published Date: July 2, 2024 10:55 am IST

Sarkari Ration Home Delivery Service Update: जयपुर: राजस्थान की भजनलाल की सरकार ने राशनकार्ड धारकों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश में योजना शुरू की गई है। जिसमें ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक आयु के अथवा निःशक्त हैं जो राशन लेकर आने में असमर्थ हैं उन्हें घर बैठे राशन मिलेगा।

National Means Cum-Merit Scholarship Scheme: छात्रों की बल्ले-बल्ले.. 4 सालों तक पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर महीने एक-एक हजार रुपये, जानें इस योजना के बारें में..

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार या उसके द्वारा नामित व्यक्ति घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जायेगा। गोदारा ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 8 लाख 56 हजार 422 राशन कार्ड धारक हैं एवं ऐसे राशन कार्ड धारक जिनमें कम से कम एक व्यक्ति दिव्यांग है एवं अन्य सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम है उनकी संख्या 9 हजार 756 है। कुल 8 लाख 66 हजार 178 परिवार है।

 ⁠

Chhattisgarh Today Weather Forcast: अब छत्तीसगढ़ में रफ़्तार पकड़ेगा मानसून.. इन जिलों में होने वाली भारी हैं बारिश, देखें मौसम विभाग का पूरा अलर्ट..

Sarkari Ration Home Delivery Service Update: उन्होंने बताया कि दुकानदार को एक से दो राशनकार्ड पर 80 रुपये, तीन से पाँच पर 200 रुपये, छः से दस पर 300 रुपये, दस से अधिक पर 320 रुपये कमीशन दिया जायेगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वृद्ध एवं दिव्यांग परिवारों की सूची दुकानदार को एवं होम डिलीवरी के माध्यम से वितरण के सत्यापन के बाद उक्तानुसार कमीशन राशि दुकानदार को उपलब्ध करवाने की आवश्यक व्यवस्था करवाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown