Scam in PM Kisan Samman Nidhi: इस छोटे से राज्य में 11 लाख फर्जी किसानों से होगी वसूली

Scam in PM Kisan Samman Nidhi : इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, लेकिन इन मानकों का उल्लंघन कर लाखों की संख्या में किसान इस राशि को प्राप्त कर रहे हैं।

Scam in PM Kisan Samman Nidhi: इस छोटे से राज्य में 11 लाख फर्जी किसानों से होगी वसूली

Kisano ko milega 0% loan

Modified Date: December 19, 2022 / 02:20 am IST
Published Date: December 19, 2022 2:20 am IST

Scam in PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में घोटाले की बड़ी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है। इस घोटाले के भंवर में मात्र एक राज्य से 11 लाख से अधिक लोग आए हैं। जिनसे पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिली राशि वापस ली जाएगी।

दरअसल, किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए मिलते हैं। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए कुछ मापदंड तय किए गए हैं, लेकिन इन मानकों का उल्लंघन कर लाखों की संख्या में किसान इस राशि को प्राप्त कर रहे हैं।

read more: मट्टू को अमेरिका यात्रा से रोके जाने की खबरों से अवगत हैं: अमेरिकी विदेश मंत्रालय

 ⁠

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत झारखंड में ही तकरीबन 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ लिया। सरकार फर्जीवाड़ा करने वालों की पहचान कर रही है। ऐसे लोगों को भुगतान की गई राशि सरकार उनसे वापस वसूलेगी। केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने झारखंड सहित सभी राज्यों से इस बाबत रिपोर्ट तलब की है।

Scam in PM Kisan Samman Nidhi: नहीं जमा किए गए जमीन के कागजात

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ऐसे लोगों को स्कीम की राशि का भुगतान रोक दिया गया है, जिनकी जमीन के कागजात अपडेट नहीं हैं। अब तक की स्कैनिंग में कुल 11 लाख 20 हजार 323 लोग ऐसे पाये गये हैं, जिन्होंने तीन साल में भी जमीन के कागजात जमा नहीं किये हैं। इसके अलावा 4.07 लाख किसान ऐसे हैं, जिन्होंने केवाईसी अपडेट नहीं किया है। इस तरह कुल 15 लाख 27 हजार किसान जांच के दायरे में हैं।

read more: सावधान! दिवाली तक इन राज्यों में उत्पात मचाएगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Scam in PM Kisan Samman Nidhi: पैन और आधार के जरिए सामने आए फर्जी किसान

प्रदेश में 2019 के मई माह में कुल 30 लाख 97 हजार 746 किसानों ने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था। इन्हें 4 से 6 किस्तों की राशि का भुगतान भी कर दिया गया। अब इनमें से कुल 15 लाख 27 हजार लोगों के बैंक खातों में स्कीम की राशि भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई जिलों में गलत तरीके से भुगतान लेने वालों को नोटिस भी भेजा गया है। पैन एवं आधार कार्ड के जरिये ऐसे किसानों की पहचान की जा रही है। जो किसान केवाईसी अपडेट करा लेंगे, उन्हें स्कीम का लाभ आगे दिया जा सकेगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com