Ayushman Card Yojana

Ayushman Card Yojana: आयुष्मान कार्ड में छूट गया है परिवार के सदस्य का नाम, इस दिन से जुड़वा सकेंगे नाम, यहां जानें डिटेल्स

Ayushman Card Yojana आयुष्मान कार्ड में छूट गया है परिवार के सदस्य का नाम, इस दिन से जुड़वा सकेंगे नाम, यहां जानें डिटेल्स

Edited By :   September 14, 2023 / 10:13 AM IST

Ayushman Card Yojana मुंगेली। आयुष्मान भवः योजनांतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आयुष्मान के तृतीय चरण में छूटे हुए परिवारों के सदस्यों का कार्ड बनाया जाएगा एवं पी.वी.सी. कार्ड का वितरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया।

Read more: Petrol Diesel Price Today: यहां सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का ताजा रेट 

आयुष्मान भवः योजनांतर्गत आयुष्मान मेला का आयोजन समस्त समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों एवं स्वास्थ्य शिविरों में किया जाएगा और सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा। इसी तरह आयुष्मान सभा के अंतर्गत समस्त ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी, आयुष्मान कार्ड, गैर संचारी रोग, सिकल सेल, टीकाकारण और टी.बी. मरीजों का चिन्हांकन किया जाएगा।

Read more: Anganwadi Recruitment 2023 : आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवदेन की पूरी प्रक्रिया 

योजना के शुभारंभ अवसर पर विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय सहित जिला चिकित्सालय मुंगेली के अन्य स्टॉफ एवं हितग्राही उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें