केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! लाखों परिवारों को मिलेगा फ्री सेट-टॉप बॉक्स, इस योजना पर लगी मुहर

Will get the benefit of free set-top box scheme : सरकार ने आठ लाख से अधिक डीडी फ्री सेट-टॉप बॉक्स वितरित करने का उद्देश्य रखा है।

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा! लाखों परिवारों को मिलेगा फ्री सेट-टॉप बॉक्स, इस योजना पर लगी मुहर

Will get the benefit of free set-top box scheme

Modified Date: January 4, 2023 / 07:27 pm IST
Published Date: January 4, 2023 7:27 pm IST

Will get the benefit of free set-top box scheme : नई दिल्ली। साल के आगमन के साथ ही केंद्र सरकार ने जनता को एक नया तोहफा देने का फैसला लिया है। जिसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब आप सभी फ्री में टीवी देख सकते है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2,539.61 करोड़ रुपये की लागत से ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट योजना के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस योजना के माध्यम से, सरकार ने दूरस्थ, आदिवासी और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आठ लाख से अधिक डीडी फ्री सेट-टॉप बॉक्स वितरित करने का उद्देश्य रखा है।

read more : इस प्रदेश के राज्यपाल को मिला ‘जेड प्लस’ सुरक्षा कवच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रहेगा सुरक्षा में तैनात

Will get the benefit of free set-top box scheme : भारत सरकार ने प्रसार भारती के दो महत्वपूर्ण प्रसारण विभागों, यानी प्रसार भारती – ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) को सुधारने और आधुनिक बनाने के लिए 2025-26 तक इस उद्देश्य के लिए 2,539.61 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बीआईएनडी योजना प्रसार भारती को इसके प्रसारण ढांचे के विस्तार और उन्नयन, सामग्री विकास और संगठन से संबंधित नागरिक कार्य से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का माध्यम है।

read more : Guruwar Vrat: गुरुवार व्रत से खुल जाएंगे आपके सोए हुए भाग्य, जानें 10 रोचक बातें 

Will get the benefit of free set-top box scheme : आपको बता दें कि वर्तमान में, दूरदर्शन 28 क्षेत्रीय चैनलों सहित 36 टीवी चैनलों का संचालन करता है। वहीं ऑल इंडिया रेडियो 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों का संचालन करता है। यह योजना देश में एआईआर एफएम ट्रांसमीटरों की कवरेज को भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से 66 प्रतिशत और आबादी के हिसाब से 80 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, जो क्रमशः 59 प्रतिशत और 68 प्रतिशत है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years