IPL Sattebaji News: आईपीएल क्रिकेट को बनाया कमाई का जरिया, खिला रहे थे सट्टा.. 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 02:48 PM IST

कवर्धा: आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से 8 नग मोबाईल और करीब छः लाख रुपए के सट्टा पर ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पुलिस को मिले हैं.वहीं 12 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में आनलाईन सट्टा खिलाने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसे लेकर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर कारवाई करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अलग-अलग जगह से चार लोगों को आनलाईन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा “खूब खेलो बेटा”.. IPL में मचा रहे हैं धमाल

रायपुर में भी कार्रवाई

इसी तरह की एक नया कार्रवाई राजधानी रायपुर में भी सामें आई हैं जिसमे दो सट्टेबाज को हिरासत में लिया गया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 05.04.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत चांदनी चौक स्थित शुक्रवारी बाजार पास एक मकान के छत में कुछ व्यक्ति सेटअप लगाकर लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के छत में 02 व्यक्ति उपस्थित पाये गये जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आशु शर्मा एवं मुकेश राव निवासी सरस्वती नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन सट्टा का संचालन करना पाया गया। दोनों के खिलाफ 95/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 एवं 07 के तहत कार्यवाहीकी जुआ रही है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp