Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा और अरमान फिर से आमने-सामने… हॉस्टल ड्रामा से लेकर दिवाली की जंग तक, फिर से जुड़ेगा टूटा रिश्ता?

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के आज के एपिसोड में क्या हुआ जानने के लिए नीचे पढ़िए आज का सीरियल अपडेट।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा और अरमान फिर से आमने-सामने… हॉस्टल ड्रामा से लेकर दिवाली की जंग तक, फिर से जुड़ेगा टूटा रिश्ता?

Ye Rishta kya Kehlata Hai / Image Source: ScreenGrab / Youtube /@Telly Spice

Modified Date: October 10, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: October 10, 2025 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिहान और प्रियांशु के बीच तौलिये को लेकर झगड़े में अरमान की एंट्री।
  • अभिरा-अरमान ने अपने रिश्ते को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया।
  • काजल और विद्या के बीच पूजा को लेकर तकरार, और कावेरी की दखल।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10th October 2025 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जब अरमान हॉस्टल में एंट्री करता है। रिहान और प्रियांशु आपस में तौलिये को लेकर झगड़ रहे होते हैं तभी अरमान की एंट्री से वो चौंक जाते हैं। अरमान खुद को नया कैंडिडेट बताता है। रिहान और प्रियांशु उसे कमरे में घुसने के लिए 50 पुश-अप्स करने की चुनौती देते हैं। अरमान लगभग पूरा कर ही रहा होता है कि अभीरा अचानक कमरे में आ जाती है। सभी लड़के डर जाते हैं। रिहान प्रियांशु से छिपाने की गुहार करता है। अरमान कहता है कि वो अधनंगे थे  इसलिए चिल्ला रहे थे। शर्मिंदा अभीरा बाहर चली जाती है।

मैगी की फरमाइश

चुनौती हारने के बहाने रिहान और प्रियांशु अरमान से मैगी बनाने को कहते हैं। दूसरी ओर काजल और विद्या को जब पता चलता है कि अरमान अब अभीरा के कॉलेज में है तो वो हैरान हो जाती हैं। माइरा कहती है कि अरमान को पहले से पता था कि वो ऐसी प्रतिक्रिया देंगी और ये सब प्यार के लिए है। कावेरी माइरा को बिगड़ता हुआ मानती हैं और टीवी बंद करने को कहती हैं।

अभ‍ीरा-अरमान आमने-सामने

अभ‍ीरा माइरा से फोन पर पूछती है कि क्या अरमान उसके साथ कोई योजना बना रहा है। माइरा जवाब टाल देती है। बाद में हॉस्टल की लड़कियां अरमान की मदद करती हैं और कॉफी लाने की फरमाइश सुनकर अभीरा चौंक जाती है। अरमान उसके पीछे दौड़ता है और बताता है कि वो उनके रिश्ते को एक और मौका देना चाहता है। अभीरा कहती है कि उन्हें फिर से शुरुआत करनी चाहिए। दोनों एक-दूसरे को फिर से औपचारिक रूप से इंट्रोडक्शन देते हैं।

 ⁠

घर में दीवाली को लेकर बहस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10th October 2025 Written Update: घर में माइरा सभी को दीवाली की तैयारी शुरू करने को कहती है। काजल तान्या और कृष से पूजा करवाने की बात करती है, लेकिन विद्या विरोध करती है। बहस बढ़ जाती है और दोनों एक-दूसरे पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं। कावेरी बीच में हस्तक्षेप करती है और कहती है कि पहले करवा चौथ की तैयारी करें। इस बीच, अभीरा को पता चलता है कि लावण्या, दीप्ति के कहने पर अरमान की जासूसी कर रही है। वो खुद अरमान की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक करने लगती है और असहज महसूस करती है।

प्रीकैप

हॉस्टल की लड़कियाँ और लड़के अभिरा और अरमान से किस करने की माँग करते हैं। वो शरमाते हैं और आखिरकार किस करते हैं, और बाद में खुश महसूस करते हैं।

ये भी पढ़ें-

Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कॉलेज में अरमान की धमाकेदार एंट्री, अभीरा का गुस्सा फिर भड़का… माइरा ने अरमान को किया भावुक, क्या होगी इस रिश्ते की नई कहानी?

The Life of a Showgirl: Taylor Swift ने तोड़ा Adele का रिकॉर्ड… नए एल्बम ने रचा इतिहास, सिर्फ 5 दिनों में बेचीं 3.5 मिलियन यूनिट्स


लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।