Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा हुई जयपुर रवाना!…अरमान-अभिरा के रिश्ते में आया नया मोड़, लकी पेन के साथ करेंगी नयी शुरुआत

अभिरा ने जयपुर में लॉ कोर्स करने का निर्णय लिया है, ताकि वह अपने करियर को और बेहतर बना सकें और अक्षरा को गर्व महसूस करवा सकें। माइरा अपने माता-पिता को फिर से जोड़ने की योजना बना रही है, ताकि वे एक-दूसरे के करीब आ सकें। संजय ने अभिरा को अपना "लकी पेन" दिया, जिसे वह परीक्षा के दौरान अपने साथ रखें।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 05:15 PM IST

Image Source: Instagram/ @starplus

HIGHLIGHTS
  • अभिरा जयपुर जाकर लॉ कोर्स करने का मन बना चुकी है।
  • माइरा अपने माता-पिता के बीच के रस्साकशी को देखते हुए उदास हो जाती है।
  • संजय अभिरा को लकी पेन देता है, ताकि वो अपनी परीक्षा में अच्छा करे और खुश रहे।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8th October 2025 Written Update: एपिसोड की शुरुआत होती है माइरा और तान्या की बातचीत से जहां माइरा तान्या को दिलासा देती है कि अब सब कुछ ठीक है और वो परेशान न हों। अभिरा का बड़ा फैसला माइरा तान्या को समझाती है कि चिंता न करे, अभिरा और अरमान ने सभी मेहमानों को वापस भेज दिया है। तान्या नाखुश होकर मुँह बनाती है। उधर अरमान खीर बना रहा होता है और अभिरा से चखने को कहता है। अभिरा फिर उसे बताती है कि वो जयपुर जा रही है एक लॉ कोर्स के लिए।

कियारा की बेचैनी और अभिर की परवाह

अभिर बीमार कियारा के लिए काढ़ा लाता है। कियारा सोच में डूबी रहती है और अभिर से कहती है कि उसे तकलीफ न दे लेकिन अभिर कहता है कि उसे उसके लिए कुछ करना अच्छा लगता है। ये सुनकर कियारा थोड़ी असहज हो जाती है। अभिरा अपने करियर को और बेहतर बनाना चाहती है और अक्षरा को गर्व महसूस कराना चाहती है। वो कहती है कि वो नहीं चाहती कि माइरा को कभी मजबूरी झेलनी पड़े। अभिर उसे सपोर्ट करता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8th October 2025 Written Update:  माइरा वान्या से पूछती है कि क्या उसके माता-पिता गले लगते हैं और फिर सोच में पड़ जाती है। उधर अरमान खीर बांटता है और अभिरा रवाना होने से पहले माइरा के साथ खीर शेयर करने का सोचती है। संजय उसे अपना “लकी पेन” देता है और काजल एक डायरी गिफ्ट करती है।

पोड़्डार परिवार से विदाई

अभिरा पोद्दार परिवार से विदा लेती है। वो खुद को अरमान को गले लगाने से रोक लेती है और माइरा ये नोटिस करती है। अरमान उसे एक गिफ्ट देता है और कहता है कि जयपुर पहुंचकर खोलना। घर लौटने के बाद, माइरा विद्या और कावेरी से पूछती है कि उसके मम्मी-पापा गले क्यों नहीं लगते। वो उन्हें फिर से मिलाने का प्लान बनाती है। कावेरी नाराज होती है लेकिन माइरा अपने इरादे पर अडिग रहती है। अभिरा हॉस्टल पहुंचती है और पाती है कि उसकी रूममेट आलिया अपने बॉयफ्रेंड के साथ है। आलिया उसे हॉस्टल के नियम समझाती है और पूछती है- क्या तुम शादीशुदा हो? अभिरा जवाब देती है, ‘नहीं।’

प्रीकैप

अभिरा हैरान रह जाती है कि अरमान ने भी वही लॉ कोर्स जॉइन कर लिया है। वो उससे कहता है कि उनके प्यार को एक और मौका दें। अभिरा असमंजस में पड़ जाती है।

इन्हें भी पढ़ें-

Flipkart Big Festive Dhamaka: फेस्टिव ऑफर्स फिर लौटे! Flipkart की नई सेल में स्मार्टफोन और iPhone पर जबरदस्त छूट

Vivo V60e launch Date: Vivo का सबसे धांसू फोन! 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अभिरा जयपुर क्यों जा रही हैं?

अभिरा अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए जयपुर में लॉ कोर्स करने जा रही हैं।

माइरा अभिर और अरमान को कैसे जोड़ना चाहती है?

माइरा अपने माता-पिता को फिर से एक-दूसरे के करीब लाने के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है।

संजय ने अभिरा को क्या दिया?

संजय ने अभिरा को अपना "लकी पेन" दिया, जिसे वह परीक्षा के दौरान अपने साथ रखें।