Anupama 18 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 18 June 2025 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होगी, जिसमें वो एक लड़की को बिंदी बेचते देख इमोशनल हो जाएगी। अनुपमा उससे जब इसकी वजह पूछेगी तो लड़की उसे बताएगी की उसकी परीक्षा है और वह मार्केटिंग का प्रोजेक्ट कर रही है,लेकिन कोई भी उसका सामान नहीं खरीदता। लोग सिर्फ टाइम पास करते हैं। अनुपमा उसकी मदद करते हुए हेयर एक्सेसरीज़ बेचेगी।
एक महिला उससे पूछेगी की क्या अनुपमा ने नया बिज़नेस शुरू किया है। अनुपमा बताएगी की ड़की की पढ़ाई पर असर न पड़े, इसलिए वह उसकी मदद कर रही है। ऐसा करते करते अनुपमा काफी सारा सामान बेच लेगी। उसे अनुज के साथ बिताए पुराने पल याद आएंगे। तभी उसे एक कॉल आएगा और वह सोचेगी कि भगवान ने उसकी मदद इसलिए की क्योंकि उसने किसी और की मदद की। दूसरी ओर, किंजल पाखी का कमरा देखकर चौंक जाएगी, क्योंकि वह बहुत गंदा होता है। वो पाखी से कहेगी की इशानी और वो कुछ नहीं करतीं। पाखी उसे कहेगी की उसे लेक्चर न दे और ताना मारेगी।
पाखी उसे कहेगी की इशानी ने राजा को छोड़ा तब जाकर परी को उससे शादी करने का मौका मिला। किंजल पलटते हुए कहेगी की परी और राजा की किस्मत में साथ था और वो चाहती है कि इशानी को भी कोई अच्छा लड़का मिले। इसी बीच पाखी कहेगी की इशानी एक अमीर आदमी से शादी करेगी और वह शादी के बाद उसी के साथ रहेगी। किंजल उसे कमरा साफ करने को कहेगी, तो पाखी गुस्से में जवाब देगी कि वह अनुपमा जैसा बनने की कोशिश न करे।
इधर, अंश को प्रार्थना की चिंता होगी। बाबूजी उसे शांत रहने के लिए कहेगी। फिर अंश को पता चलेगा कि प्रार्थना अस्पताल में है और वह तुरंत उससे मिलने निकल जाएगा। दूसरी तरफ, अनुपमा ट्रेन वाली लड़की को पैसे देगी। इसी बीच मेट्रो में एक महिला उसकी तारीफ भी करेगी। अंश अस्पताल पहुंचकर प्रार्थना को घर ले जाने की बात करेगा। वो कहेगा कि अगर वह नहीं चली तो वह वहीं रह जाएगा। लीला को चिंता होगी कि अंश, प्रार्थना की बहुत ज्यादा परवाह कर रहा है।
Read More: Avneet Kaur Hot Pic: ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अवनीत कौर ने दिखाई हसीन अदाएं
आगे आप देखें कि, अनुपमा पवार हाउस पहुंचेगी। वहाँ की मालकिन उसका अच्छे से वेलकम करेगी। अनुपमा उनके लिए गुजराती खाना बनाएगी। इसी बीच उसे पता चलेगा कि मेहमान कोई और नहीं बल्कि अनिल और प्रेम हैं। उसे शक होगा कि राही भी आ सकती है, लेकिन उसे याद आएगा कि राही उसका चेहरा नहीं देखना चाहती। इधर, माही शिकायत करेगी कि राही को डांस कोर्स में जाने से पहले घर की ज़िम्मेदारी देखनी चाहिए थी।
वसुंधरा जवाब देते हुए कहेगी कि, वह (माही) भी खाना बना सकती है। माही मेटी बा से कहेगी की कहती है कि वह ऑफिस जाती है। वसुंधरा माही को समझाएगी कि वो राही और प्रेम के बीच में न आए। माही की बोलती बंद हो जाएगी और वो सोचेगी कि वह कभी ऑफिस की ज़िम्मेदारी नहीं निभा पाएगी। इधर, अनुपमा सोचेगी कि क्या प्रेम उसे खाने के स्वाद से पहचान लेगा। वहीं, अंश प्रार्थना से कहेगा कि वह छुट्टी ले ले, लेकिन प्रार्थना मना कर देती है। अंश उसे पुलिस में शिकायत करने की सलाह देगा।
एपिसोड के आखिरी में अनुपमा को पता चलेगा कि प्रेम ने अपना पैशन छोड़ दिया है और ख्याति सदमे में है। अनुपमा को प्रेम के लिए बुरा महसूस होगा। वहीं, जब प्रेम खाना चखेगा, तो उसे अनुपमा की याद आएगी और वो गुस्से में आ जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा पवार हाउस छोड़ने का सोचेगी ताकि प्रेम से न टकराए, लेकिन प्रेम को उसके हाथ के बने खाने से अनुपमा की याद आ जाती है। अगले एपिसोड में अनुपमा और प्रेम के बीच चौंकाने वाला आमना-सामना होगा।