Anupama Written Update 22 May 2025: अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी मोटीबा, कोठारियों के सामने आएगा गौतम का गंदा सच!

Anupama Written Update 22 May 2025: अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी मोटीबा, कोठारियों के सामने आएगा गौतम का गंदा सच!

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 12:34 PM IST

Anupama Written Update 22 May 2025/Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी मोटीबा
  • प्रार्थना और अंश पर गंदे आरोप लगाएगा गौतम
  • अनुपमा पर फिर आरोप लगाएगी लीला

Anupama Written Update 22 May 2025: स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ में अभी खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मोटीबा को रोककर प्रार्थना अपनी बात रखने के लिए खुद आगे आएगी और अपने परिवार से कहेगी की अगर वे उस पर भरोसा नहीं कर सकते, तो कम से कम अपनी परवरिश पर भरोसा करें। प्रार्थना सबके सामने गौतम से तलाक लेने का फैसला सुनाएगी। मोटीबा और गौतम, अनुपमा को दोषी ठहराएंगे, तभी वो कहेगी की वसुंधरा जी को ही पहले तलाक का नोटिस भेजना चाहिए था।

Anupama Written Update 22 May 2025

Read More: RVNL Share Price: RVNL स्टॉक का दमदार मुनाफा, डिविडेंड के साथ मिला नया टारगेट प्राइस, निवेशकों की मौज – NSE:RVNL, BSE:542649 

अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी मोटीबा

मोटीबा अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी, लेकिन अनुपमा कहेगी कि प्रार्थना अब अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ी हो रही है। लीला पूछेगी कि अनुपमा क्यों दूसरों के मामलों में दखल देती है। इस पर बाबूजी उसे याद दिलाएंगे कि अनुपमा समाज की भलाई के लिए लड़ रही है। इधर, प्रार्थना द्वारा गौतम को तलाक देने की खबरें सुनकर मोटी बा को गुस्सा आ जाएगा और वो अनुपमा पर एक बार फिर चिल्लाएगी। अनुपमा मोटी बा से बहस करने से रोकेगी और प्रार्थना को अपनी शादी के बारे में खुद फैसला लेने की बात कहेगी। अनुपमा की बातों से सभी सहमत हो जाएंगे। राघव भी उसका साथ देगा, तभी मोटी बा कहेगी की बाहर के लोगों को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। राघव जवाब देता है कि कागजों पर, वह अभी भी कोठारियों का दामाद है।

प्रार्थना और अंश पर गंदे आरोप लगाएगा गौतम

इधर, गौतम गुस्से में आकर प्रार्थना और अंश पर प्रेम संबंध का आरोप लगाएगा, लेकिन अंश इसका विरोध करेगा। गौतम गुस्से में अनुपमा को धक्का दे देगा, जिससे राघव को गुस्सा आ जाएगा। प्रार्थना फिर से साफ-साफ कहेगी कि वह अब गौतम के साथ नहीं रहना चाहती। गौतम को उम्मीद होगी की कोई उसे रोकेगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। इसके बाद आगे आप देखेंगे कि, वसुंधरा कहेगी कि जब तक अंश और माही की शादी नहीं हो जाती, तब तक तलाक की कोई बात नहीं होगी।

Read More: Das Dada Passes Away: नहीं रहे दास दादा.. ‘द कपिल शर्मा शो’ के थे ‘जान’, टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

आर्यन और माही की शादी कैंसिल करना चाहती हैं मोटी बा

अनुपमा माही और अंश से माफी मांगेगी कि उनकी शादी के माहौल में ये सब हो रहा है। अंश कहेगा कि उसका प्रार्थना से कोई रिश्ता नहीं है। इसके बाद अनुपमा, पराग से प्रार्थना का साथ देने को कहेगी। आगे आप देखेंगे कि, पराग, प्रार्थना से पूछेगा कि वो ऐसा फैसला क्यों ले रही है। इस पर प्रार्थना बताएगी कि उसने शादी बचाने की कोशिश की, लेकिन गौतम अच्छा इंसान नहीं है। इधर, मोटी बा आर्यन और माही की शादी कैंसिल करने की बात करेगी, लेकिन पराग याद दिलाएगा कि वे पहले ही शादी कर चुके हैं। राघव को चिंता होगी क्योंकि अनुपमा फिर से एक मुश्किल में पड़ गई है, लेकिन वह जानता है कि उसे खड़ा होना ही था क्योंकि और कोई नहीं सुन रहा था।

Anupama Written Update 22 May 2025: अनुपमा पर फिर आरोप लगाएगी लीला

आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा, लीला और पूरो परिवार को समझाएगी की दूसरों की मदद करना गलत नहीं है। लीला प्रार्थना की हालत के लिए अनुपमा को दोषी ठहराते हुए कहेगी की उसे वनराज से तलाक नहीं लेना चाहिए था। बा की बातें सुनकर अनुपमा साफ़ कहेगी कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लीला उसके तलाक के बारे में क्या सोचती है। दूसरी तरफ, आर्यन को अपनी शादी की चिंता सताने लगेगी। ख्याति उसे तसल्ली देगी, लेकिन आर्यन उसे दूर रहने के लिए कहेगा। वह ड्रग्स लेने से खुद को रोकने की कोशिश करेगा। एपिसोड के आखिरी पल में आप देखेंगे कि, अनुपमा माही को भरोसा दिलाएगी कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।