(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 22 मई 2025 को लगभग 2% की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 11:50 बजे तक RVNL का स्टॉक 1.53% की गिरावट के साथ 405.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन गिरावट के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शेयर में आगे तेजी की संभावनाएं बनी हुई हैं।
मार्च 2025 तिमाही में RVNL ने 459 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 478.40 करोड़ रुपये रथा। इस आधार पर कंपनी के मुनाफे में लगभग 4% की सालाना गिरावट आई है। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,427 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले के 6,714 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम है।
RVNL का मार्च तिमाही में EBITDA 432.90 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक वर्ष पहले यही आंकड़ा 456.40 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में करीब 5% की गिरावट देखने को मिली है, जो निवेशकों के लिए एक संकेत हो सकता है।
कंपनी ने इस तिमाही के साथ 1.7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 17.20% रिटर्न के बराबर है। ब्रोकरेज फर्म लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के मुताबिक, RVNL का शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस 475 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।