Anupama Written Update 23 May 2025: अनुपमा से बदला लेने की कसम खाएगा गौतम, राघव को रास्ते से हटाने के लिए चाल चलेगी मोटी बा

Anupama Written Update 23 May 2025: अनुपमा से बदला लेने की कसम खाएगा गौतम, राघव को रास्ते से हटाने के लिए चाल चलेगी मोटी बा

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 12:03 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 12:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनुपमा और राघव को सबक सिखाएगी मोटी बा
  • हल्दी की रस्म से पहले किडनैप होगा अंश 
  • गौतम को चेतावनी देगी अनुपमा 

Anupama Written Update 23 May 2025: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, पराग को इस बात का दुख होगा कि वह प्रार्थना की बात समय रहते नहीं समझ पाया। वह गायत्री से माफ़ी मांगेंगा और कहेगा कि वह एक अच्छे पिता का फर्ज़ निभाने में नाकाम रहा। ख्याति उसकी ये बातें सुन लेती है। इधर, शाह हाउस में राघव, अनुपमा से माफ़ी मांगेगा, तभी अनुपमा कहेगी कि उसने बिल्कुल सही किया। राघव को अनुपमा को लगी चोट की चिंता सताएगी। वो कहेगा कि उसे पहले से पता था कि कोई भी अनुपमा की परवाह नहीं करेगा। अनुपमा को इस बात का दुख सता रहा है कि, प्रार्थना को अपने ही परिवार का साथ नहीं मिल रहा। वो मानती है कि तलाक आमतौर पर गलत होता है, लेकिन प्रार्थना के लिए ज़रूरी है।

Read More: DRG Jawan Dance Video: बारिश के बीच झूमते नजर आए डीआरजी जवान.. 12 करोड़ के 27 इनामी नक्सलियों को मारने का मनाया जश्न, देखें वीडियो

अनुपमा और राघव को सबक सिखाएगी मोटी बा

आगे आज आप देखेंगे कि, राही और प्रेम प्रार्थना का साथ देने का फैसला लेंगे। प्रेम खुश है कि प्रार्थना ने सही कदम उठाया है, लेकिन उसे चिंता है कि कोठारी परिवार उस पर दबाव न डाले। दोनों प्रार्थना को खुश रखने की कोशिश करेंगे।इधर, गौतम तलाक से बचने और कोठारी की संपत्ति हथियाने की कोशिश करेगा। गौतम को ये सब देख चिढ़ जाएगा और अनुपमा से बदला लेने की कसम खाएगा। वहीं, वसुंधरा प्रार्थना से माही और आर्यन की शादी तक चुप रहने को कहेगी। प्रार्थना भी मोटी बा की बात मान जाएगी। साथ ही वसुंधरा अनुपमा और राघव को सबक सिखाने के लिए चाल चलेगी।

हल्दी की रस्म से पहले किडनैप होगा अंश 

हल्दी की रस्म शुरू होगी, जिसमें अनुपमा माही के लिए हल्दी तैयार करेगी। राघव को अनुपमा के घाव की चिंता होगी। इसी बीच हल्दी गलती से गिर जाएगी, जिससे अनुपमा डर जाएगी। गौतम उसे धमकाएगा कि वह राही और माही की जिंदगी बर्बाद कर देगा। इधर, राघव प्रार्थना से बात करने की कोशिश करेगा। वहीं, गौतम अनुपमा पर प्रार्थना को बहकाने का आरोप लगाएगा। आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा और अंश बाजार जाने का प्लान बनाएंगे। इसी बीच अंश को गुंडे किडनैप कर लेगं। किंजल उसे बचाने की कोशिश करती है, लेकिन गुड़े उसे ले जाते हैं। परितोष अपनी मां को बताएगा कि अंश का किडनैप हो गया है।

Read More: Avneet Kaur Hot Pic: रेड ड्रेस में कहर बरपा रही अवनीत कौर, देखें हॉट तस्वीरें 

Anupama Written Update 23 May 2025: गौतम को चेतावनी देगी अनुपमा 

गौतम गुंडों को अंश को पीटने के लिए कहेगा। इधर अंश के किडनैप होने से पूरा परिवार परेषान हो जााएगा। वसुंधरा अंश की हालत के लिए फिर अनुपमा को दोषी ठहराएगी। वसुंधरा कहेगी कि शाह परिवार उनके लिए मनहूस है।एपिसोड के अंत में आप देखेंगे कि, अनुपमा अंश की सलामति के लिए दुआ करेगी। वहीं, प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा, गौतम को चेतावनी देगी कि अगर उसने अंश को नुकसान पहुंचाया, तो अंजाम बुरा होगा। इधर, गौतम अनुपमा की रसोई में आग लगा देगा, जिससे सबकुछ जलकर राख हो जाएगा।