Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी ! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..
Anupama written update 24th January 2026: अनुपमा के आज के एपिसोड में वसुंधरा की स्वास्थ्य पर मंडराया खतरा, प्रेरणा जमकर रजनी को सुनाएगी खरी-खोटी..
- कोठारी घर में तूफान!
- राही सुनाएगी अनुपमा को खरी-खोटी!
Anupama written update 24th January 2026: ‘Star plus‘ के सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा‘ में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जब सरिता, भारती को समझा रही होती है कि जिस प्रकार रजनी ने अनुपमा को धोखा दिया वैसे ही वह उसे भी बेवकूफ बना रही है। फिर प्रीत, भारती से पूछती है कि वह उन सभी के खिलाफ जा कर, रजनी का फेवर क्यों कर रही है? भारती जवाब देती है कि शादी के बाद लड़कियों का ससुराल वालों के बारे में सोचना गलत नहीं है।
पराग, प्रार्थना के कॉल इग्नोर करता है और ख्याति के पूछे जाने पर वह कहता है कि प्रार्थना ने शाह परिवार को चुना है इसलिए वह नहीं चाहता कि कोई भी बाहरी व्यक्ति इन मामलों में दखल दे। ख्याति, प्रार्थना का पक्ष लेकर पराग को समझाने की कोशिश करती है पर पराग, ख्याति को चुप करता है यह बोल कर कि वह कोई लेक्चर नहीं सुनना चाहता।
Anupama Spoiler: भारती बनी जासूस!
भारती कहती है कि वह सबसे प्यार करती है इसलिए वह उनसे मिलने के लिए चली आई, लेकिन वह रजनी के खिलाफ नहीं जाएगी। प्रीत उसे समझने की बहुत कोशिश करती है कि यदि रजनी, अनुपमा को धोखा दे सकती है तो वह भारती को भी धोखा दे सकती है। भारती, रजनी के खिलाफ कुछ भी सुनाने से मना कर देती है जिसकी वजह से प्रीत और भारती में जबरदस्त बहस छिड़ जाती है।
भारती कहती है कि रजनी ने उसके माता – पिता के लिए बहुत कुछ किया है, सरिता उसे समझाते हुए कहते है कि वह सिर्फ ये देख सकती है कि रजनी ने उसके माता – पिता के लिए बहुत कुछ किया है किन्तु यह नहीं देख पा रही है कि वह उनके साथ क्या कर रही है। भारती कहती है कि यह लड़ाई अनुपमा और रजनी की है तो उसे बीच में नहीं पड़ना चाहिए। परी को शक होता है कि रजनी ने भारती को उन पर जासूसी करने के लिए यहाँ भेजा है।
Anupama today’s full episode: अनुपमा ने दी भारती को चेतावनी!
अनुपमा बीच में आकर भारती को चेतावनी देती है कि जिस प्रकार वह अभी दखल देने से मन कर रही है ठीक उसी प्रकार उसे भविष्य में भी रजनी और अनुपमा के बीच दखल नहीं देना चाहिए। क्योंकि रजनी जानती है कि भारती, अनुपमा की कमज़ोरी है।
वसुंधरा की तबियत बहुत बिगड़ जाती है और दवाइयाँ भी काम नहीं कर रही हैं। पराग, वसुंधरा को पानी पीने के लिए कहता है। गौतम, पराग से पूछता है कि क्या उसने रजनी से चॉल पर बुलडोज़र चलाने को कहा? तभी मीता कहती है कि वह पहले अपना घर बचाए। वसुंधरा, राही से पूछती है कि क्या अनुपमा उन्हें यूँ ही सड़कों पर छोड़ देगी? माहिं कहती है कि अनुपमा अपनी बेटी का घर नहीं तोड़ेगी। वसुंधरा, पराग के हाथों से पानी पीने से इनकार कर देती है जब तक वह सब कुछ ठीक नहीं कर देता।
मीता, पराग को दोषी ठहराते हुए कहती है कि उसने बिना किसी की परवाह किए, घर को गिरवी रखकर उनके हिस्से को भी खतरे में डाल दिया। अनिल, मीता की तरफ से पराग से माफ़ी मांगता है। राही, इन परिस्थितियों के लिए अनुपमा को दोषी मानती है और कहती है कि बार-बार माफ़ी मिलने के बावजूद भी अनुपमा सब कुछ बिगाड़ देती है।
पाखी का अनुपमा को टॉन्ट!
प्रार्थना, पराग को मिस करती है तभी पाखी और पारितोष, प्रार्थना को कोठारी हाउस जाने की सलाह देते है लेकिन प्रार्थना मना कर देती है। पाखी टॉन्ट मारती है कि अनुपमा ने प्रार्थना की ज़िम्मेदारी ली और फिर भाग गई। अंश को अनुपमा की चिंता होती है और वह मुश्किल समय में उसके साथ खड़े रहने की सोचता है। प्रार्थना, अंश से अनुपमा के पास जाने को कहती है और उसे विश्वास दिलाती है कि वह अपना ख्याल रखेगी। लेकिन अनुपमा, अंश को रोक देती है और प्रार्थना का ख्याल रखने के लिए कहती है।
प्रेरणा देगी अनुपमा का साथ?
प्रेरणा अनुपमा का पक्ष लेती है जबकि रजनी अपना बचाव करती है। प्रेरणा कबूल करती है कि वह रजनी से नफरत करती है और वह उसका चेहरा सबके सामने लाती है। रजनी गुस्से से प्रेरणा पर हाथ उठाती है लेकिन वरुण उसे रोक देता है। रजनी कहती है कि अनुपमा ने प्रेरणा को उसके खिलाफ भड़काया है और इसकी कीमत उसे चुकानी होगी।
राही, अनुपमा को बहुत खरी-खोटी सुनाती है और उसे पराग से मिलकर उसका साथ देने को कहती है। अनुपमा, कोठारी परिवार से मिलने को लेकर असमंजस में है। वसुंधरा, राही से पूछती है कि क्या उसने अनुपमा से बात की है ? राही कहती है कि एक अनुपमा ही सब कुछ ठीक कर सकती है। राही, अनुपमा से मिलकर उसके फैसले के बारे में पूछती है, माही को विश्वास है कि अनुपमा, पराग का साथ ज़रूर देगी। आज के एपिसोड में बस इतना ही…
प्रीकैप
वसुंधरा कहती है कि राही ने दावे के साथ कहा है कि अनुपमा, पराग का साथ दे रही है क्योंकि वह अपनी बेटियों को दुखी नहीं देख सकती है। अनुपमा अकेली चल रही होती है तभी रजनी अनुपमा का सामना करते हुए उसे बताती है कि फैसला पहले ही हो चूका है अब वह कुछ नहीं कर पाएगी।


Facebook


