Netflix Must Watch Horror Movies : रातों की नींद उड़ा देंगी नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में, शैतान से लेकर तुम्बाड तक ये हैं सबसे खौफनाक भारतीय फिल्में

नेटफ्लिक्स पर भारतीय हॉरर फिल्मों और सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। शैतान, बुलबुल, घोल, काली कुही, तुम्बाड़, परी, बेताल और लुप्त जैसी फिल्में/सीरीज दर्शकों को डर, सस्पेंस और रोमांच का भरपूर तड़का देती हैं। अगर आप हॉरर के शौकीन हैं, तो ये सभी कंटेंट नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।

Netflix Must Watch Horror Movies : रातों की नींद उड़ा देंगी नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में, शैतान से लेकर तुम्बाड तक ये हैं सबसे खौफनाक भारतीय फिल्में

Netflix Must Watch Horror Movies/ Image Source : Screengrab / youtube

Modified Date: January 21, 2026 / 07:57 pm IST
Published Date: January 21, 2026 7:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेटफ्लिक्स पर भारतीय हॉरर फिल्मों और सीरीज का क्रेज बढ़ रहा है, दर्शकों को डर, सस्पेंस और रोमांच का मज़ा।
  • शैतान, बुलबुल, घोल, काली कुही, तुम्बाड़, परी, बेताल और लुप्त जैसी हिंदी हॉरर फिल्मों/सीरीज को लोग पसंद कर रहे हैं।
  • इनमें से कई फिल्में सुपरनेचुरल और सस्पेंस-थ्रिलर हैं, जो

एंटरटेनमेंट डेस्क : अगर आप ओटीटी (OTT) पर रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस और डर से भरे फिल्मों शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है।  Netflix Horror Movies Hindi आजकल इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय हॉरर फिल्मों और सीरीज का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है, जहाँ आपको डरावनी कहानियों के साथ-साथ शानदार थ्रिलर का भी तड़का मिलता है। यहाँ कुछ ऐसी चुनिंदा भारतीय हॉरर कृतियाँ उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर न केवल आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी, बल्कि आपकी रातों की नींद उड़ना भी तय है।  Best Indian Horror Series on Netflix, आइए, जानते हैं उन टॉप फिल्मों और सीरीज के बारे में जो नेटफ्लिक्स पर इस समय सबसे ज्यादा डरा रही हैं।

शैतान (2024): यह एक सुपरनेचुरल साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें अजय देवगन और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं।  Shaitaan Movie Netflix, विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2023 की गुजराती फिल्म ‘वंश’ का रीमेक है और काले जादू के डरावने स्प को दिखाती है।

 ⁠

बुलबुल: तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और राहुल बोस अभिनीत यह फिल्म एक शानदार सुपरनेचुरल थ्रिलर है। Must Watch Horror Movies India अनविता दत्त के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोक कथाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है ।

लुप्त: जावेद जाफरी की यह फिल्म 2003 की ‘डेड एंड’ का हिंदी रीमेक है। इसकी IMDb रेटिंग 7 से अधिक है, जो इसे एक मस्ट-वॉच डरावनी फिल्म बनाती है।

तुम्बाड: सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिना जाता है। Tumbbad Netflix India, अपनी अनोखी कहानी और डरावने दृश्यों के कारण इसे नेटफ्लिक्स पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

परी: अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म एक शैतानी अनुष्ठान (Ritual) के इर्द-गिर्द घूमती है। Supernatural Thriller Netflix Hindi इसमें हॉरर और सस्पेंस का ऐसा तड़का है कि आपकी धड़कनें तेज होना तय है।

घोल : यह एक मिनी सीरीज है जिसमें राधिका आप्टे लीड रोल में हैं।  Netflix Must Watch Horror Movies : यह सैन्य हिरासत केंद्र की पृष्ठभूमि पर आधारित एक डरावनी थ्रिलर है, जो आपको अंत तक बांधे रखती है।

काली कुही: साल 2020 में आई यह फिल्म पंजाब के एक गांव में फैली सामाजिक कुरीतियों और रूहानी ताकतों की कहानी है। इसमें शबाना आजमी, संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बेताल: यदि आपको जॉम्बी (Zombie) हॉरर पसंद है, तो ‘बेताल’ आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह सीरीज हर पल चौंकाने और डराने का दम रखती है।

नेटफ्लिक्स का यह शानदार कलेक्शन यह साबित करता है कि भारतीय हॉरर कंटेंट अब केवल साधारण डर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोक कथाओं, सामाजिक मुद्दों और गहरे मनोवैज्ञानिक सस्पेंस का एक बेहतरीन संगम बन चुका है। चाहे वह ‘शैतान’ जैसा रोंगटे खड़े कर देने वाला काला जादू हो या ‘तुम्बाड’ जैसी अनोखी पौराणिक कहानी, ये सभी फिल्में और सीरीज दर्शकों को स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देती हैं। तो अगर आप भी थ्रिल और हॉरर के दीवाने हैं, तो पॉपकॉर्न तैयार रखें और इस वीकेंड इन्हे ज़रूर देखें

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..