Anupamaa Today Episode: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़.. इस गलती के कारण हुईं गिरफ्तार, ‘राही की रसोई’ पर भी लगेगा ताला
Anupamaa 5 December Episode: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़.. इस गलती के कारण हुईं गिरफ्तार, 'राही की रसोई' पर भी लगेगा ताला
Anupama Written Update 15 April 2025। Photo Credit: Hotstar
Anupamaa 5 December 2024 Full Episode: टीवी का शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब टीआरपी बटोर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में टीआरपी लिस्ट में उतार चढ़ाव देखने को मिला। शो में ढेर सारे नए किरदार की एंट्री हो चुकी है। शो में एक तरफ जहां हारी और प्रेम करीब आ रहे हैं तो माही को ये देख खूब जलन हो रही है। तो वहीं, आज के शो में कृष्णा कुंज यानि शाह हाउस में बवाल मच गया है।
Read More: Anupamaa Latest Update: ‘अनुपमा’ शो से खत्म हुआ एक और मेन लीड का सफर, रुपाली गांगुली संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
अनुपमा में कल देखने को मिला था की खींचातानी के चक्कर में गलती से राही बा को थप्पड़ मार देती है, जिसके कारण बा आधी रात को घर छोड़कर चलती और वो तब तक वापिस नहीं आएंगी जब तक अनुपमा घर ना लौट आए। वहीं, आज के एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा लौटते ही बा के बारें में पूछती है। इसी बीच राही की रसोई में काम करने वाली वर्कर जिगना आकर अनुपमा और राही दोनों के मुंह में कीचड़ फेंकती है और कहती है कि राही की वजह से उसका पति कोमा में चला गया है।
Read More: Weekend Ka Vaar Week 9 Update: वीकेंड का वार में लगेगा सुरों का तड़का.. बिग बॉस के घर में चार चांद लगाने आ रही ये हसीना
वहीं, दूसरी तरफ अनु ने जो शादी का ऑर्डर लिया था वो पूरा नहीं हो पाता जिलके चलते पुलिस आ जाती। इस बीच शो में खूब तमाशा होता है। अनुपमा राही की गलतियों की सजा खुद को देने को कहती है। ऐसे में पुलिस अनुपमा को गिरफ्तार कर लेती है। अब कल आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की, अनुपमा को पुलिस ले गई है। वहीं, जब वो वापस लौटती है तो राही उन्हे गले लगाती है पर अनुपमा कुछ रिएक्ट नहीं करती। इधर माही कहते नजर आ रही है कि अनु मां के आते ही वो राही को घर से बाहर निकालने के लिए कहेगी। ये भी कहा जा रहा है कि, जल्द ही राही की रसोई पर ताला लगने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा राही को उसकी गलतियों के लिए माफ करेगी या फिर घर से बाहर निकालेगी।

Facebook



