Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Updates 03 February 2025। Photo Credit: hotstar
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Updates 03 February 2025: मुंबई। स्टार प्लस का प्रचलित शो “गुम हैं किसी के प्यार में” एक ड्रामा सीरीज है। बीते सप्ताह से ‘गुम है किसी के प्यार में’ की शुरुआत नए सिरे से हुई, जिसमें वैभवी हंकारे, सनम जौहर और परम सिंह जैसे सितारों ने एंट्री मारी है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि तेजस्विनी और ऋतुराज साथ में परफॉर्मेंस देंगे। वहीं मोहित की पोल लक्ष्मी के सामने खुल जाएगी।
शिवरात्री में परफॉर्मेंस देगी तेजस्विनी
आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि, तेजस्विनी अपनी मां के बाद शिवरात्री में परफॉर्मेंस देगी। उसे देख ऋतुराज मोहित हो जाएगा और कहेगा कि मुझे लग ही रहा था कि मैं इस लड़की से दोबारा मिलूंगा। यहां तक कि वो उसके साथ स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए भी आ जाता है। दूसरी ओर नील पूजा कर रहा होता है, तभी तेजस्विनी की आवाज सुनते ही वो बाहर आ जाता है और कहता है कि, भले ही इस लड़की में गुस्सा है, लेकिन मासूम और टैलेंटेड तो है।
मुग्धा को मोहित के साथ देखकर हैरान होगी लक्ष्मी
मोहित शिवरात्री के इवेंट में मुग्धा के साथ होगा। उसे देखकर अदिति और बाकी परिवार की खुशी सातवें आसमान पर होगी। लेकिन, लक्ष्मी मुग्धा को मोहित के साथ देखकर हैरान होगी और सोच में पड़ जाएगी कि ये औरत कौन है। मोहित की मां परिवार को बताएगी कि उसने अपनी शादी के वक्त कहा था कि मुझे ऐसी लड़की चाहिए, जिसमें संगीत का गुण हो। इसपर लक्ष्मी भड़क जाएगी और कहेगी हां तो आप लोग मुझे क्यों लेकर आए। क्योंकि अगर मैं नाचने-गाने वाली होती तो एक टांग पर घर का काम नहीं करती।
तेजस्विनी को इंप्रेस करने की कोशिश करेगा ऋतुराज
इधर, ऋतुराज तेजस्विनी से कहेगा कि, आज मुझे पता चला कि तुम इतनी टैलेंटेड कैसे हो, क्योंकि मैंने तुम्हारी मां को स्टेज पर देखा है। उनके बालों में गजरा भी था। इसपर तेजस्विनी बताएगी कि मैंने गजरा लगाया था, लेकिन वो कहीं गिर गया। ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी को गजरा देता है और कहता है कि इससे तुम्हारी खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इन फूलों की किस्मत जरूर चमक जाएगी।ऋतुराज तेजस्विनी से इस कदर इंप्रेस हो जाएगा कि कहेगा कि, महादेव हमें कई बार मिलवा चुके हैं तो हमें उनका इशारा समझना चाहिए। हमें आगे और भी मिलना चाहिए। तुम मुझे अपना नंबर क्यों नहीं दे देती। इस पर तेजस्विनी घबरा जाएगी। लेकिन, ऋतुराज उसका नंबर लेने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाएगा।
शो में आने वाला है बड़ा ट्वीस्ट
Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Written Updates 03 February 2025: ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में बड़ा ट्वीस्ट तब आएगा जब, तेजस्विनी ऋतुराज से मिलने के लिए नागपुर जाएगी और वहां वो उससे अपने दिल की बात कहेगा। लेकिन ऋतुराज परफॉर्मेंस के चक्कर में तेजू को छोड़कर चला जाएगा। वो रास्ते में अकेले पड़ जाएगी और वहां कुछ गुंडे उसपर गंदी नजर डालेंगे। ऐसे में नील उसका सहारा बनेगा।