Udne Ki Aasha Written Update 22 May 2025: सचिन ने आजी को बर्थडे पर दिया बेहद खास सरप्राइज, सायली भी देगी अनोखा तोहफा

Udne Ki Aasha Written Update 22 May 2025: सचिन ने आजी को बर्थडे पर दिया बेहद खास सरप्राइज, सायली भी देगी अनोखा तोहफा

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 02:35 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 2:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आजी को खास सरप्राइज देगा सचिन
  • आजी की लाइफ पर बनी वीडियो दिखाएगी सायली
  • तेजस और रेणुका को होगी जलन

Udne Ki Aasha Written Update 22 May 2025: टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘उड़ने की आशा’ में आज के एपिसोड की शुरुआत सायली और जूही की बातचीत से होगी। जूही जानना चाहती है कि सचिन कहाँ है, क्योंकि वह अब तक घर नहीं लौटा है। पूरा परिवार उसका इंतज़ार कर रहा होगा, क्योंकि आज आजी का बर्थडे है। जैसे ही बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू होगा परिवार के सभी लोग आजी को गिफ्ट देना शुरू करेंगे। सावित्री को शोभा की दी हुई साड़ी पसंद आएगी, वहीं रिया की मां ममता की पसंद उन्हें खास नहीं लगेगी।

Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 22 May 2025: दादी सा और विद्या के साथ होगी ठगी, अतीत को याद कर खूब पछताएगी अभिरा

आजी को खास सरप्राइज देगा सचिन

इधर, रिया एक खूबसूरत केक भेजेगी जो माहौल को और भी खास बना देगा। आजी खुश तो होगी, लेकिन तब तक केक काटने से मना कर देगी जब तक सचिन नहीं आता। सायली बार-बार उसे कॉल करती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाता। आखिरकार सचिन फोन करेगा और सभी को घर के बाहर आने को कहेगा। जब सब बाहर आएंगे, तो सचिन अपनी कार से उतरकर और तीन बुजुर्ग महिलाओं को बाहर लाएगा। आजी उन्हें देखकर बहुत खुश हो जाएगी। क्योंकि वे उनकी बचपन की सहेलियाँ होंगी। तीनों एक-दूसरे को गले लगाकर पुराने दिनों को याद करेंगे और खुशी से झूम उठेंगे।

तेजस और रेणुका को होगी जलन

सायली भी सचिन के इस खूबसूरत सरप्राइज से बहुत खुश होगी। उसी समय, रेणुका नोटिस करती है कि तेजस कहीं नज़र नहीं आ रहा। फिर तेजस आता है और आजी को एक कीमती नवरत्न की चेन देता है, जो उन्होंने सालों पहले खो दी थी। सब ये देखकर हैरान हो जाएंगे। सचिन थोड़ा उदास होता है, क्योंकि वह अपनी दादी को इतना महंगा गिफ्ट नहीं दे पाया। फिर भी, आजी के दोस्त सचिन को छोटे-छोटे गिफ्ट देते हैं और उन्हें फिर से मिलवाने के लिए थैंक्यू कहते हैं।आजी सचिन के इस सरप्राइज से बहुत इमोशनल हो जाएगी। आशीर्वाद देते हुए आजी कहेगी कि सचिन ने उन्हें उनके बचपन से मिला दिया। ये देखकर तेजस और रेणुका को जलन होगा, क्योंकि वे ये सम्मान खुद पाना चाहते थे।

Read More: Anupama Written Update 22 May 2025: अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाएगी मोटीबा, कोठारियों के सामने आएगा गौतम का गंदा सच! 

Udne Ki Aasha Written Update 22 May 2025: आजी की लाइफ पर बनी वीडियो दिखाएगी सायली

एपिसोड के अंत में आप देखेंगे कि, सायली कहेगी कि उसने भी एक सरप्राइज प्लान किया है। रोशनी को शक होगा है कि सायली कुछ खास नहीं कर पाएगी, लेकिन सचिन बहुत एक्साइटेड हो जाएगा। सायली सबको छत पर ले जाएगी, जहाँ वह आजी की लाइफ पर बना एक वीडियो दिखाएगी, जिसमें उनकी पुरानी यादें और सुनहरे पल होंगे। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।