Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025: सचिन और सायली के साथ घर छोड़ने का फैसला लेगा परेश, रेणुका के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025: सचिन और सायली के साथ घर छोड़ने का फैसला लेगा परेश, रेणुका के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025| Photo Credit: hotstar
- सचिन और सायली को अपने घर में घुसने नहीं देगी रेणुका
- मौके का फायदा उठाकर सचिन और सायली के खिलाफ होगी रोशनी
- परेश को अपने और सायली के साथ चलने कहेगा सचिन
Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचे हुआ है। शो काफी टाइम से टीआरपी की रेस में टॉप 5 पर अपनी जगह बनाए हुए है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बहूभात की रस्म में रिया के मां-बाप सायली पर चोरी का इल्जाम लगाते हैं और उसे खूब अपमानित करते हैं। सचिन को अपने पिता पर हाथ उठाते देख रिया देशमुख फैमली के सात वापस जाने से इंकार कर देगी है। वहीं, रेणुका सचिन और सायली को घर से बाहर निकालने का फैसला लेती है।
Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025
मौके का फायदा उठाएगी रोशनी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रेणुका सचिन और सायली को अपने घर में घुसने नहीं देगी। वो कहती है कि, सायली ने जानबूझकर सचिन को बहूभात के फंक्शन में गड़बड़ी करने के लिए उकसाया है, क्योंकि सायली रिया से जलती है। हालांकि, सचिन और सायली अपनी रेणुका को जॉय पर हाथ उठाने और मामले को समझाने की कोशिश करते हैं बावजूद रेण्का उनकी बात पर विश्वास नहीं करेगी। इधर, रोशनी मौके का फायदा उठाकर सचिन और सायली के खिलाफ हो जाती है।
घर से निकलने का फैसला लेगा सचिन
रेणुका अब सायली और सचिन को उस घर में नहीं देखना चाहती और उन्हें बाहर निकालने के लिए रेणुका बेताब हो जाती है। दिलचस्प बात यह है कि रेणुका और सचिन दोनों ही घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। रेणुका को लगता है कि जब तक सचिन घर से नहीं निकल जाता, रिया और आकाश घर नहीं लौटेंगे। इस मुद्दे का हल निकालने के लिए सचिन तुरंत घर से निकलने का फैसला करता है और सायली से अपना सामान पैक करने के लिए कहेगा।
रेणुका से सुलह करने की बात कहेगा परेश
परेश बीच में आकर रेणुका से सचिन के साथ मामला सुलझाने के लिए कहता है। सचिन न चाह कर भी अपने बाबा को साथ जाने के लिए कहेगा। वहीं, सचिन का दर्द समझकर परेश उसके साथ दाने का फैसला लेता है। ये देखर रेणुका पूरी तरह हैरान हो जाती है और समझ जाती है कि सचिन और सायली को बाहर करना नामुमकिन है। इधर, रोशनी अपना प्लान फेल होता देख परेशान हो जाती है। रिया के घर में उसके माता-पिता फंक्शन में हुई पिछली अप्रिय घटना के बारे में चर्चा करते हैं।
आकाश को भड़काएंगे रिया के मां-बाप
रिया की मां ममता और जॉय दोनों आकाश उसके घर के खिलाफ जाने के लिए भड़काने लगते हैं, लेकिन आकाश जानता है कि जॉय ने भी एक गलती की है जिसके लिए वह अभी भी शर्मिंदा नहीं है। आकाश के जाने के बाद ममता और जॉय दोनों प्लानिंग करते हैं कि वो आकाश को अपने घर में रखेंगे ताकि जॉय अपना बदला परेश से ले सके। फंक्शन में हुए तमाशे के चलते आकाश के लिए अपने अब ऑफिस में खुद को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वह अपने एक कलीग को परेशानी बताता है और रेस्टोरेंट में ही रात बिताने का फैसला लेता है। आकाश का कलीग उसे स्वादिष्ट डिश बनाने का सुझाव देता है ताकि उसका ध्यान भटक जाए।
सचिन के तमाशे के बारे में सोचेगी रेणुका
Udne Ki Aasha Written Update 27 February 2025: इधर, खाने के समय रेणुका फिर फंक्शन में हुए तमाशे के बारे में बात करती है और सचिन के व्यवहार के बारे में कहती है। सचिन उसके व्यवहार का मजाक उड़ाता है। तेजस और रोशनी पहले रेणुका से खाना खाने के लिए कहते हैं लेकिन रेणुका को लगता है कि वह गड़बड़ कर रही है।

Facebook



