YRKKH Written Update 10 May 2025: पोद्दार हाउस में गूंजी किलकारी, ‘पूकी’ ने लिया जन्म, अभिरा को इग्नोर करेगा अरमान

YRKKH Written Update 10 May 2025: पोद्दार हाउस में गूंजी किलकारी, 'पूकी' ने लिया जन्म, अभिरा को इग्नोर करेगा अरमान

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 02:11 PM IST

YRKKH Written Update 9th July 2025/ Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • रूही के बेहोश होने से डर जाएगी अभिरा 
  • अभिरा के बच्चे की जान पर बन आएगी बात
  • 'पूकी' को गोद में लेते ही अभिरा को इग्नोर करेगा अरमान

YRKKH Written Update 10 May 2025:  लंबे समय से दर्शकों के दिलो में छाप छोड़ने वाला शो ‘ये रिश्ता कहलाता है’ में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, स्वर्णा और विद्या अरमान को ढूंढ लेती हैं। विद्या अरमान से पूछती है कि वह क्यों टूट गया है, जबकि स्वर्णा बताती है कि अभिरा और रूही दर्द में हैं, और उन्हें उसके सहारे की जरूरत है, लेकिन वह बहुत ज़्यादा टूट चुका होता है। अरमान मानता है कि स्वर्णा सही कह रही है और विद्या उसे अभिरा और रूही की देखभाल करने के लिए कहती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10th May 2025 Written Update

रूही के बेहोश होने से डर जाएगी अभिरा 

इस बीच, अभिरा रूही को उसकी डिलीवरी के चलते सर्पोट करती है। डॉक्टर अभिरा को बताता है कि उसे एक बच्ची हुई है, लेकिन रूही अचानक बेहोश हो जाती है, जिससे अभिरा परेशान हो जाती है। डॉक्टर उसे आश्वस्त करती है कि रूही जल्द ही होश में आ जाएगी और अभिरा को अपनी बेटी से मिलने के लिए कहता है। अभिरा देखती है कि उसकी बच्ची ‘पूकी’ रो नहीं रही होती। इधर मनीष को चिंता होती है, क्योंकि उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई नहीं देती। विद्या कहती है कि अगर डिलीवरी हो गई होती तो बच्ची रो रही होती। आर्यन और बाकी लोग रूही और न्यू बोर्न बेबी के लिए प्रार्थना करने लगते हैं।

अभिरा के बच्चे की जान पर बन आएगी बात

अपनी बेटी के बारे में सोचकर अभिरा की चिंता बढ़ती ही जाती है। डॉक्टर अभिरा को बताएंगे कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसे आखिरी बार अपनी बेटी से मिलने का सलहा देते हैं। अभिरा हैरान होकर पूछती है कि डॉक्टर का क्या मतलब है। डॉक्टर समझाते हैं कि प्रेग्नेंसी के चलते कॉम्प्लिकेशन की वजाह से, बच्चा जिंदा नहीं रह सकता। ये सुनकर अभिरा का दिल टूट जाता है। वो अपनी बेटी से अखरी बार मिलती है और पूकी को सांस लेने के लिए सर्पोट करती है।

परिवार के साथ खुशखबरी शेयर करेगी अभिरा 

इधर, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सभी खुश हो जाते हैं। वहीं, खबर सुनकर अरमान को एहसास होता है कि पूकी को उसकी जरूरत है। अभिरा अपनी बेटी से प्यार से बात करती है। इसी बीच जब नर्स बच्चे को साफ करने के लिए ले जाने का रिक्वेस्ट करती है तो अभिरा उसके साथ कुछ और समय बिताने के लिए कहती है। वह अक्षरा और बीएसपी को बच्चे को देखने के लिए बुलाती है और फिर परिवार के साथ खुशखबरी शेयर करने का फैसला लेती है।

अरमान को खुशखबरी सुनाएगी अभिरा

पोद्दार और गोयनका परिवार को खुशखबरी मिलती है कि अभिरा और अरमान को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। मनीष गर्व से कहता है कि, वो एक बार फिर नाना बन गया है। इधर, अभिरा देखती है कि, अरमान अभी भी हताश होकर बैठा हुआ है। विद्या उसे बताती है कि अरमान टूटा हुआ महसूस कर रहा है। इसके बाद अभिरा अपने पति को खुश करने के लिए उसे खुशखबरी सुनाने की सोचती है। इधर, माधव कावेरी को पूकी के आने के बारे में बताता है।

अस्पताल में मिठाई बाटेगी अभिरा

अस्पताल में अभिरा मिठाई बांटती है। इधर, अरमान को पता चलता है कि रूही ने बेटी को जन्म दिया है। वह बेचैनी से अभिरा से पूछता है कि क्या पूकी ठीक है, तभी अभिरा उसे बताती है कि वह बिलकुल ठीक है, और उसे अपनी बेटी से मिलने के लिए कहती है। इनसब के बीच अरमान अपने परिवार को इग्नोर कर देता है। अरमान की हरकत देख मनोज कहेगा कि, वो अपनी बेटी को देखने के लिए एक्साइटेड है। इधर, नर्स नर्स रूही को बच्चे से मिलने के लिए बुलाती है, तो रूही जोर देकर कहती है कि अभिरा और अरमान को पहले उसे देखना चाहिए।

YRKKH Written Update 10 May 2025:  ‘पूकी’ को गोद में लेते ही अभिरा को इग्नोर करेगा अरमान

आगे आप देखेंगे कि अरमान आखिरकार अपनी बच्ची को गोद में लेता है लेकिन हैरान होने वाली बात ये होगी की वह अभिरा को ये कहते हुए इग्नोर कर देता है कि बच्चा केवल उसका है। अरमान की ऐसी हरकत देख अभिरा हैरान हो जाती है। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। कल आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान ‘पूकी’ का घर में स्वागत करेंगे। अरमान अभिरा को हाई हील्स गिफ्ट में देगा, लेकिन उसे चेतावनी देगा कि उन्हें पहनकर बच्चे को न पकडे़, जिससे अभिरा हैरान हो जाएगी।